- भारत छोड़ो आन्दोलन के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे – क्लीमेंट एटली
- लालकुर्ती आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया था – अब्दुल गफ्फार खान
- 1927 में बटलर कमेटी काया उददेश्य था – भारत सरकार तथा देशी राज्यो के मध्य सम्बन्धों को सुधारना
- पूर्ण स्वराज’का प्रस्ताव लाहौर कांग्रेस में कब पारित किया गया –1929
- स्वराज पार्टी का गठन किस संगठन की असफलता के बाद हुआ था – असहयोग आन्दोलन
- भारत छोड़ो आन्दोलन प्रस्ताव पारित होने के बाद गाँधी जी को जेल में गया था – आगा खां पैलेस
- अखिल भारतीय राष्ट्रीय कमेटी ने भारत छोड़ो प्रस्ताव कब पारित किया – 8 अगस्त 1942 ई में
- विश्व में शान्ति और आपसी सहयोग स्थापित करने के लिए नेहरू जी ने कौन सा सिंद्धान्त प्रस्तुत किया था – गुटनिरपेक्षता
- सर्वोदय शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था – महात्मा गाँधी
- स्वामी विवेकानंद ने “रामकृष्ण मिशन ” की शुरुवात कब की थी- 1897
- लार्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला प्रथम सरदार कौन था – पेशवा बाजीराव द्वित्य
- ग़दर पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई थी – 1913
- भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा व्यापक रहे – बिहार व संयुक्त प्रान्त
- किस वाइसरॉय (viceroy ) ने बंगाल में द्वेध शासन प्रणाली को समाप्त किया – वार्न हास्टिंग
- 1857 की क्रान्ति के विढ्रोह में किन कारणों से असफल रहा – किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी से
- स्वतंत्र भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था – सी.राजगोपालाचारी
- कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में किस वर्ष हुई थी – 1934
- कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में किस वर्ष हुई थी – 1934
- स्वतंत्र भारत किस राज्य के राज्यपाल बनने वाली प्रथम महिला थी – सरोजनी नायडू
- किस वर्ष में जण गण मण को भारत के राष्ट्रीय गान के रूप में अपनाया गया – 1950
- मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस किस वर्ष मनाया – 1939
- 1937 में चुनावो में कांग्रेस द्धारा बहुमत प्राप्त प्रान्तों की संख्या क्या थी – 6 SIX
- बंगाल विभाजन से जुड़े भारत में वायसराय कौन थे – लार्ड कर्ज़न
- 1919 में हुए अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किस व्यक्ति को चुना गया – महात्मा गाँधी
- मुस्लिम लीग द्धारा पकिस्तान की मांग करने का प्रस्ताव कब पारित किया गया – 1940 में
- अखिल भारतीय राष्ट्रीय कमेटी ने भारत छोड़ो प्रस्ताव कब पारित किया था – 8 अगस्त 1942
- रौलेक्ट एक्ट का भारतीय कांग्रेस ने किस उद्देश्य के लिए विरोध किया था – वैयिक्तक स्वतंत्रता को सीमित करने के लिए
- 19 सदी के उत्तरार्द्ध में नव हिन्दुवाद के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि कौन थे – स्वामी विवेकानंद
- 1938 में किसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया – सुभाषचंद्र बोस
- 1927 में बटलर कमेटी का क्या उद्देश्य था – भारत सरकार तथा देशी राज्यो के मध्य संबंधों को सुधारना
- फ्रंटियर गाँधी नाम से किस व्यक्ति को जाना जाता है – अब्दुल गफ्फार खां
- कूका आंदोलन को किस व्यक्ति ने संगठित किया था – गुरु राम सिंह
- लालकुर्ती आंदोलन किसने शुरू किया था – अब्दुल गफ्फार खां
- फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना किस व्यक्ति ने की थी –सुभाष चंद्र बोस (1939 )
- अमृतसर में जलियावाला बाग़ में भीड़ का दमन किस वर्ष हुआ था- 13 अप्रैल 1919
- “अमृत बाजार पत्रिका” की स्थापना किसने की थी – शिशिर कुमार घोष
- साम्प्रदायिक अवार्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमश:दलित वर्ग के लिए कितनी सीटे दी गई थी – 74 व 79
- गाँधी इरविन समझौते में हस्ताक्षरित होने में किस व्यक्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई – तेज बहादुर सप्रू
- अंग्रेजी शासन काल में भारत का कौन सा क्षेत्र अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था – बिहार
- देवेन्द्र नाथ टेगोर द्धारा तत्व बोधिनी सभा की स्थापना कब की गई – 1828
- “निष्क्रिय विरोध” के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया – अरविन्द घोष
- एशियाटिक सोसाईटी (ASIATIC SOCITY ) ऑफ़ बंगाल के संस्थापक कौन थे – सर विलियम जोन्स
- 1904 में क्रांतिकारियों की गुप्त संस्था “अभिनव भारत ” का संगठन किस व्यक्ति ने किया था – वी.डी सावरकर
- स्वाधीनता आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी के करीबी अंग्रेज मित्र कौन थे – रेवरण्ड चार्ली एण्डूज
- भारत में बंगाल विभाजन किस वर्ष हुआ था – 1905
- किस किस भारतीय नेता ने कोंग्रेस ने लंदन में तीनो गोलमेज सम्मलेन में भाग लिया था – डॉ.बी.आर अंबेडकर
- 18 वी सदी में बंगाल में वस्त्र उद्द्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण क्या था – ब्रिटैन को निर्यात करने वाले माल पर पर उच्च तट कर
- अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी – स्वामी सहजानंद
- किसकी दृष्टि में “क्रिप्स प्रस्ताव एक डूबता बैंक के नाम का एक उत्तर दिनांकित चैक”था – महात्मा गाँधी
- ग़दर पार्टी की स्थापना किस वर्ष हुई थी – 1913
परीक्षा विशेष - राजनीति विज्ञान प्रश्न-उत्तर (भाग -1)
Labels:
Exam Special,
G.K. Question
एक टिप्पणी भेजें