37वीं एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप नई दिल्ली में संपन्न हुई.
जानिये संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य :-
- 6 फरवरी, 2017 को 37वीं एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप, 2017 नई दिल्ली में प्रारम्भ।
- भारतीय महिला टीम ने प्रतियोगिता के पहले दिन कांस्य पदक प्राप्त किया।
- आयोजन स्थल-इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियमशशिकला अगासे और अलीना रेजी की जोड़ी ने जियोंग सोलवा और हा जियुन की द. कोरियाई जोड़ी को स्प्रिंट स्पर्धा में पराजित कर यह कांस्य पदक जीता।
- यह इस चैंपियनशिप में भारत का अब तक का पहला पदक है।
- प्रतियोगिता के प्रथम दिन के परिणामः
- पुरुष जूनियर्सः टीम स्प्रिंट, स्वर्ण पदक-जापान (46.936 सेकंड)
- महिला जूनियर्सः टीम स्प्रिंट, स्वर्ण पदक-चीन (35.819 सेकंड)
- एलीट टीम स्प्रिंट स्पर्धा, स्वर्ण पदक-चीन (44.913 सेकंड)
- महिला जूनियर्स प्वाइंट रेमः 10 किमी. स्वर्ण पदक-
- वेरोनिका मिरिशिना (कजाखस्तान)ओमिनियम स्पर्धा, स्वर्ण पदक-स्वेतलाना पैच्सहेंको (कजाखस्तान), 145 प्वाइंट।
एक टिप्पणी भेजें