हरियाणा के युवाओ के लिए पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा मौका मिलने वाला हैं, जी हां हरियाणा पुलिस में विभिन्न पदों पर जल्द ही 15 हजार से भी ज्यादा भर्तियां की जाएंगी। जिसमें कांस्टेबल और एसएचओ से लेकर डीएसपी पदों की भर्ती की जाएगी।
दरअसल हरियाणा पुलिस में खाली पड़े पदों को भरने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने हरियाणा सरकार को ये निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि 2018 तक प्रदेश में खाली पड़े 15163 पदों को भरा जाए। कोर्ट ने सख्ती से निर्देशों को लागू करने के लिए भी कहा है। उधर हरियाणा सरकार के वकील ने कोर्ट में आश्वासन दिया है कि भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर कोर्ट के आदेशों को अमल में लाया जाएगा। शीघ्र ही इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
अब ऐसे में यह साफ है कि कोर्ट के निर्देशों के अनुसार सरकार को डेढ़ साल में सभी खाली पदों को भरना होगा। इसके साथ ही पुलिस में भर्ती होने का ख्वाब संजोए हरियाणा के युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। उम्मीद है कि सरकार जल्द ही खाली पदों को भरेगी और प्रदेश के होनहार बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
- यह खबर आप हरियाणा पत्रिका के माध्यम से पढ़ रहे है।
- अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर एवम् लाइक करे:-www.fb.com/haryanapatrika
एक टिप्पणी भेजें