देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए सीबीएसई की प्रवेश परीक्षा नीट 7 मई को होगी। बोर्ड ने साड़ी पहनने, मेहंदी लगाने, बड़े बटन वाले या फूल-पत्ती वाले कपड़े पहनकर आने, बुर्का, ताबीज, ब्रेसलेट, कृपाण रखने पर रोक लगाई है। पर्स, क्रेडिट-डेबिट कार्ड नहीं ला सकेंगे। लॉकेट, जूते, फुल स्लीव्स की शर्ट, घड़ी, धूप वाले चश्में, हेयर क्लिप, रबर बैंड, बेल्ट, चूड़ी पहने होने पर भी परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।103 केंद्रों पर होनी वाली परीक्षा में पेन-पेंसिल भी नहीं ले जा सकेंगे। सेंटर में एडमिट कार्ड दिखाने पर पेन दिया जाएगा। यह पेन नीट के लिए तैयार कराया है। बाजार से ऐसा पेन नहीं मिलेगा।
- इस साल अंग्रेजी के अलावा हिंदी, असमी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, ओड़िया, तमिल, तेलुगू में भी परीक्षा होगी।
- इस बार 11,35,104 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह पिछले साल से 41.42% ज्यादा है।
एक टिप्पणी भेजें