Haryana Patrika Education,Updates कल सरकारी स्कूलों के बच्चे सीखेंगे 'साइबर क्राइम' से सुरक्षा का पाठ

कल सरकारी स्कूलों के बच्चे सीखेंगे 'साइबर क्राइम' से सुरक्षा का पाठ

हरियाणा में सरकारी स्कूलों में हर शनिवार को मनाया जाने वाले ज्वॉयफुल डे इस बार बच्चों में प्रेरणा भरने के लिए समर्पित रहेगा। साथ ही बढ़ते साइबर अपराध से कैसे सुरक्षित रहा जाए, इसके टिप्स दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में एजुसेट पर सुबह 9 बजे सबसे पहले खगोल विज्ञानी कैप्टन सुनीता विलियम्स के साथ एक दिन होगा। इसमें बताया जाएगा कि कैसे उन्होंने संघर्ष और कड़ी मेहनत के बल पर मुकाम पाया। इसके बाद स्वामी विवेकानंद के बचपन पर आधारित प्रेरणादायी लघु फिल्म ‘एक दिन हम होंगे कामयाब’ दिखाकर बच्चों में जोश भरा जाएगा। फिर हरियाणवी परिधान ‘दामन’ सिलना सिखाया जाएगा और अंत में साइबर सुरक्षा पर लेक्चर होगा। इस दौरान सभी छात्र-छात्रओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

कार्यक्रम के बाद बच्चों और अध्यापकों का फीडबैक लिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने सभी डीईओ व डीईईओ को निर्देश दिया है कि कम से कम एक प्राइमरी और एक माध्यमिक स्कूल के बच्चों का फीडबैक लेकर निदेशालय और उत्कर्ष सोसायटी को भेजा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

ISRO : देश कहे तो अपना स्पेश स्टेशन बना देंगेISRO : देश कहे तो अपना स्पेश स्टेशन बना देंगे

ISRO के चैयर पर्सन एएस किरण कुमार ने कहा है कि सरकार कहे तो इसरो अंतरिक्ष में अपना स्टेशन स्थापित कर सकता है। एक साथ 104 उपग्रहों को प्रक्षेपित कराकर

BSEH : आधार कार्ड से जुड़ेगा छात्रों का परीक्षा परिणामBSEH : आधार कार्ड से जुड़ेगा छात्रों का परीक्षा परिणाम

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रदेश के लाखों छात्रों को नव वर्ष पर तोहफा देने जा रहा है। बोर्ड प्रशासन आधार कार्ड के साथ बच्चों के परीक्षा परिणाम को अटैच

प्रदेश के 407 सरकारी स्कूलों में एक भी नया दाखिला नहीं!!प्रदेश के 407 सरकारी स्कूलों में एक भी नया दाखिला नहीं!!

इस बार सभी सरकारी स्कूलों के इंचार्ज सहित शिक्षकों को अपने आसपास क्षेत्रों में घूम-घूमकर बच्चों के अभिभावकों को इस बात के प्रेरित करना था कि वह अपने बच्चों का