Haryana Patrika Updates गृहजिलों में तबादले की मांग, 10 को करनाल में प्रदर्शन

गृहजिलों में तबादले की मांग, 10 को करनाल में प्रदर्शन

गृहजिलों में तबादले की मांग को लेकर जेबीटी ने 10 मई को करनाल में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। जेबीटी का कहना है कि पिछले 15 वर्षों से अपने गृह जिलों से बाहर सेवाएं दे रहे हैं। सरकार के सामने समय-समय पर मांग कर चुके हैं कि अंतरजिला तबादले की सुविधा उन्हें दी जाए। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। वर्ष 2015 में जो अंतर जिला तबादला नीति बनाई थी। उसमें जिलावार रिक्त पद का ब्यौरा देने वाले अनेकों अध्यापक मांगे, लेकिन तीन जिलों में तबादला पाने से वंचित रह गए। इसलिए अध्यापकों ने मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ दिया जाए। इसको लेकर जेबीटी 10 मई को करनाल में प्रदर्शन करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

हरियाणा : भाजपा में तेज हुआ कुर्सी बचाने और छीनने का खेलहरियाणा : भाजपा में तेज हुआ कुर्सी बचाने और छीनने का खेल

हरियाणा भाजपा में चल रही बगावत के बीच सत्ता और संगठन की गतिविधियां तेज हो गई। सरकार में अपनी सुनवाई नहीं होने तथा अधिकारियों द्वारा काम नहीं करने के आरोपों

ईग्नू – गरीब छात्रोे के लिए स्नातक स्तर के सभी कोर्स मुफ्त मे कराएगी ईग्नूईग्नू – गरीब छात्रोे के लिए स्नातक स्तर के सभी कोर्स मुफ्त मे कराएगी ईग्नू

ईग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) ने इस बार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए स्नातक स्तर के सभी कोर्सों में मुफ्त में शिक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है।

सुप्रीम कोर्ट : एसवाईएल पर सुनवाई 27 तक टालीसुप्रीम कोर्ट : एसवाईएल पर सुनवाई 27 तक टाली

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि वह सतलुज-यमुना लिंक एसवाईएल (नहर) विवाद के सौहार्दपूर्ण हल के दरवाजे बंद नहीं करना चाहता है। इस टिप्पणी के साथ ही कोर्ट ने