Haryana Patrika Education,Updates चण्डीगढ : अलग हाई कोर्ट के लिए हरियाणा ने भरी हुंकार

चण्डीगढ : अलग हाई कोर्ट के लिए हरियाणा ने भरी हुंकार

हरियाणा ने अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में अलग हाई कोर्ट के लिए हुंकार भर दी है। विधानसभा के विशेष सत्र में मनोहर सरकार की तरफ से राज्य की अलग हाई कोर्ट के लिए संकल्प पत्र लाया गया, जिस पर इनेलो और कांग्रेस ने भी सहमति जताई। हाई कोर्ट चंडीगढ़ में ही बनाने का सुझाव देते हुए सरकार से आग्रह किया गया कि वह सीमा विवाद खत्म कराने की दिशा में भी पहल करे। संसदीय कार्य मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने हरियाणा के अलग हाई कोर्ट का संकल्प पत्र पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए केंद्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया, ताकि लोकसभा में हरियाणा के अलग हाई कोर्ट का कानून बनाया जा सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात के बाद सरकार अलग हाई कोर्ट की दिशा में आगे बढ़ी है।

सरकार ने हाईकोर्ट की बिल्डिंग का सही ढंग से बंटवारा नहीं होने और राज्य के हिस्से के न्यायाधीशों की कमी पर भी नाराजगी जताई। हरियाणा ने कहा कि हाई कोर्ट के जजों के चयन में उसे पूरा हक नहीं मिला है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में स्वीकार किया कि अलग हाई कोर्ट के लिए पिछली सरकारों ने भी पुरजोर कोशिशें की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा को उसका हक मिलना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

फर्जीवाड़ें में अध्यापकों की जांच विजिलेंस कोफर्जीवाड़ें में अध्यापकों की जांच विजिलेंस को

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों के फर्जी दाखिले कर मिड-डे-मील, वजीफा, स्टेशनरी सहित अन्य सुविधाओं को हड़पने वाले अध्यापकों की मुश्किलें बढ़ेंगी। हाईकोर्ट ने ऐसे अध्यापकों की जांच अब

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टियों का ऐलानहरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टियों का ऐलान

हरियाणा के स्कूलों में ठंड के चलते अवकाश का एलान किया गया है। हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बात की घोषणा  की है। यह अवकाश 25 दिसंबर से 8

हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने दी चेतावनी : अनुसूचित जाति छात्रों से फीस ली तो रुक जाएगी कॉलेज की ग्रांटहायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने दी चेतावनी : अनुसूचित जाति छात्रों से फीस ली तो रुक जाएगी कॉलेज की ग्रांट

हरियाणा में अब कोई भी यूनिवर्सिटी अथवा कॉलेज अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के छात्र-छात्राओं से फीस अथवा किसी भी तरह का फंड नहीं ले सकेंगे। ऐसा करने पर संबंधित यूनिवर्सिटी