Haryana Patrika Education,Updates जेबीटी ज्वाइनिंग : विभाग के छूट रहे पसीने

जेबीटी ज्वाइनिंग : विभाग के छूट रहे पसीने

नवचयनित जेबीटी शिक्षकों को ज्वाइनिंग कराने में शिक्षा विभाग के पसीने छूट रहे हैं। कहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्टाफ की कमी शिक्षकों की नियुक्ति में रोड़ा अटका रही है तो कहीं मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में जमा आवेदकों की भीड़ से सारी व्यवस्था दम तोड़ जा रही है। 1मुख्यमंत्री निवास और शिक्षा निदेशालय पूरी स्थिति पर नजर रखे है और हर दिन की रिपोर्ट तलब की जा रही है। प्रदेश के सभी डीईईओ ऑफिस में 28 अप्रैल से नवचयनित 7906 जेबीटी शिक्षकों को ज्वाइनिंग कराने की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है। यहां तक कि सभी कर्मचारियों की छुट्टियां और साप्ताहिक अवकाश रद कर उन्हें कार्यालय में आवेदकों के दस्तावेजों की जांच और नियुक्ति पत्र देने के काम में लगाया गया है।

शिक्षकों को सबसे ज्यादा मुश्किल सीएमओ कार्यालय से फिटनेस प्रमाणपत्र लेने में आ रही है। स्टाफ कम होने से दिन में केवल एक सौ लोगों को ही स्वास्थ्य जांच के बाद प्रमाणपत्र दिया जा सकता है। ऐसे में यहां दिन भर फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए मारामारी की स्थिति रहती है। सारा दिन धक्के खाने के बावजूद कई युवा मायूस होकर लौट जाते हैं और अगले दिन फिर शुरू हो जाता है लाइन में लगने का दौर। कुछ यही हाल डीईईओ ऑफिस का है जहां आवेदक सैकड़ों हैं तो स्टाफ गिना-चुना।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मांगी रिपोर्ट

डीईईओ ऑफिस में चल रही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने हर दिन की रिपोर्ट तलब की है। सभी डीईईओ को हिदायत दी गई है कि नवचयनित शिक्षकों की नियुक्ति में आ रही अड़चनों को दूर कर ज्वाइनिंग प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूरा किया जाए। 

मेवात से बुलाए शिक्षक

सरकार ने अंतर जिला तबादला नीति के तहत मेवात में भेजे गए सभी जेबीटी शिक्षकों को वापस बुला लिया है। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने मेवात कैडर के 887 जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

मंत्री एक माह तक कर सकेंगे कर्मचारियों के तबादलेंमंत्री एक माह तक कर सकेंगे कर्मचारियों के तबादलें

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में मंत्रियों को अपने सम्बंधित विभागों के कर्मचारियों के तबादले एक माह तक करने के लिए अधिकृत

मछली पालन को बढ़ावा देगी सरकार – लगभग 2000 मछली फार्म बनाएगी सरकारमछली पालन को बढ़ावा देगी सरकार – लगभग 2000 मछली फार्म बनाएगी सरकार

हरियाणा की खट्टर सरकार राज्य में मछली पालन को बढ़ावा देगी। खारे पानी की उपलब्धतता और जल भराव वाले क्षेत्रों में मछली पालन फार्म तैयार करने की योजना हरियाणा सरकार

ISRO : देश कहे तो अपना स्पेश स्टेशन बना देंगेISRO : देश कहे तो अपना स्पेश स्टेशन बना देंगे

ISRO के चैयर पर्सन एएस किरण कुमार ने कहा है कि सरकार कहे तो इसरो अंतरिक्ष में अपना स्टेशन स्थापित कर सकता है। एक साथ 104 उपग्रहों को प्रक्षेपित कराकर