Haryana Patrika Updates भीम : जानिये कैसे प्रयोग करना है और कैसे करें पेमेंट

भीम : जानिये कैसे प्रयोग करना है और कैसे करें पेमेंट

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नया मोबाइल एप भीम लॉन्च किया। इसका नाम भीम, भीमराव आम्बेडकर के नाम पर रखा गया है।

हम आपको बताते हैं कि कैसे भीम को प्रयोग करना है
  • भीम से पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होगा। 
  • एप के होम स्क्रीन पर जाकर पैसे भेजने का ऑप्शन चुनें। 
  • फिर रिसीवर का मोबाइल नंबर या आधार नंबर या पेमेंट एड्रेस डालें। इसके बाद रकम डालनी होगी। 
  • इस पर आपका पहले से तय बैंक अकाउंट सामने जाएगा। 
  • क्यूआर कोड स्कैन करके भी आप किसी को पेमेंट भेज सकते हैं। 
  • 24 घंटे में 10,000 से 20,000 रु. तक का लेनदेन कर सकते हैं।

मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक नेता बोले, खोदा पहाड़ और निकाली चुहिया। भाई! मुझे चुहिया ही निकालनी थी, वही तो सब खा जाती है चोरी-छिपे।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

नवचयनित जेबीटी शिक्षकों की नौकरी पर संकट, फिर बनेगी मेरिटनवचयनित जेबीटी शिक्षकों की नौकरी पर संकट, फिर बनेगी मेरिट

चार साल की अदालती लड़ाई के बाद नौकरी पा रहे नवचयनित जेबीटी शिक्षकों पर फिर संकट मंडराने लगा है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सोमवार को वर्ष 2011 और

हरियाणा में कैशलेस पेमेंट अपनाने वाले 42000 लोगों का 'लकी ड्रा' आज 1000 से 10000 तक के मिलेंगे इनामहरियाणा में कैशलेस पेमेंट अपनाने वाले 42000 लोगों का 'लकी ड्रा' आज 1000 से 10000 तक के मिलेंगे इनाम

हरियाणा को देश का पहला कैशलेस प्रदेश बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम टू प्रमोट कैशलेस ट्रांजेक्शन के तहत डिजिटल पेमेंट करने वालों में से पहला

120 हेड मास्टरों की जा सकती है नौकरी, 13 तक मांगा रिकॉर्ड120 हेड मास्टरों की जा सकती है नौकरी, 13 तक मांगा रिकॉर्ड

पिछली सरकार में भर्ती किए गए 251 में से 120 हेडमास्टर की नौकरी पर तलवार लटक गई है। शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पीके दास की ओर से जारी