Haryana Patrika Health Tips मोटापा – रोगों का जनक

मोटापा – रोगों का जनक

मोटापा लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या बनी हुइ है जिसे ज्यादातर लोग चाह कर भी कम नही कर पाते | आज हम आपको इसी विषय के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं कि मोटापा लोगों के लिए कितना खतरनाक हो सकता है और इस खतरें से कैसे बचा जाए……
अगर आप मोटापे के शिकार हैं तो जल्द से जल्द इसे कम करने के उपाय करें, क्योंकि मोटापे का मतलब सिर्फ बेडौल शरीर ही नहीं कई रोगों को बुलावा है। जी हां, मोटापा अपने साथ कई घातक रोगों को लेकर आता है।
वजन बढ़ने से आपको हृदय रोग, डायबटीज, कालेस्ट्राल बढ़ना, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां हो सकती हैं। मोटापे से आप अच्छा भी महसूस नहीं करते हैं। आपका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है। आइए जानें मोटापे से होने वाली बीमारियों के बारे में।

  • डायबिटीज : मोटापे की वजह से आप डायबटीज के शिकार हो सकते हैं, क्योंकि जब आप ज्यादा खाने में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा लेने लगते हैं तो मोटपे का शिकार हो जाते हैं। इस वजह से आपको मधुमेह होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
  • कैंसर : स्तन कैंसर, कमर का कैंसर या आंतो के कैंसर की सबसे बड़ी वजह मोटापा होता है। हाल ही में हुए शोधों में पता चला है कि मोटापे से गर्भाशय का कैंसर भी हो सकता है।
  • हृदय रोग : मोटापे से हृदय रोग का खतरा दोगुना हो जाता है। क्योंकि वजन बढ़ने से आपका हृदय शरीर के बाकी हिस्सों में सही ढंग से ब्लड सप्लाई नहीं कर पाता है। जिससे दिल का दौरा होने की संभावना होती है। मोटापे की वजह से हृदय की मांसपेशियों पर ज्यादा दबाव पड़ने पर फैल जाती हैं जो कि खतरनाक है आपके हृदय के लिए।
  • डिप्रेशन :मोटापे के कारण लोग डिप्रेशन के शिकार भी हो जाते हैं। लोगों की सोच नकारात्मक हो जाती है। हर समय दुखी रहते हैं। कभी-कभी तो लोग खुदकुशी की भी कोशिश करते हैं।
  • आंत की समस्या : मोटापे की वजह से आपके आंत की कोशिकाओं पर ज्यादा दबाव होता है। मोटापा बढ़ाने वाली चीजें खाने या एल्कोहल लेने पर आपकी आंत कमजोर हो जाती है और आंत से संबंधी  संबंधित बिमारियां हो सकती हैं।
  • हार्निया : हार्निया की मुख्य वजह मोटापा है। मोटापे के चलते आपका डायफ्राम कमज़ोर र हो जाता है या उसका आकार बढ़ जाता है, जिससे आप हार्निया के शिकार हो जाते हैं।
  • हाइपरटेंशन : मोटापे से आपको हाइपरटेंशन की समस्या हो जाती है। उच्च रक्तचाप होने से हृदय की धमनियों में रक्त दबाव के साथ तेजी से पहुंचता है जिससे किडनी फेल, हर्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
  • पित्ताशय संबंधित रोग : मोटापे से पित्ताशय संबंधित रोग होने का खतरा होता है। जो लोग हाई ब्लड कोलोस्ट्रोल का शिकार होते हैं उनके पित्ताशय में पथरी होने की संभावाना ज्यादा होती है।
  • जोड़ों में दर्द की समस्या : मोटापे के कारण आपके शरीर का वजन इतना बढ़ जाता है कि वो आपके पैरों के लिए खतरा बन जाता है। मोटापे में ज्यादातर लोग जोड़ों के दर्द का शिकार हो जाते हैं। उन्हें जोड़ों में उठते बैठते वक्त असहनीय दर्द झेलना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

स्वास्थ्य बीमा – दुर्घटनाओं में रोजाना 400 मौतें, सस्ता बीमा फिर भी 20000 में से एक ही लेता है क्लेमस्वास्थ्य बीमा – दुर्घटनाओं में रोजाना 400 मौतें, सस्ता बीमा फिर भी 20000 में से एक ही लेता है क्लेम

स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) के तहत आप हर वर्ष बहुत छोटी रकम (Premium) देकर अपने आपको तथा अपने परिवार को चिकित्सा खर्चो से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। स्वास्थ्य बीमा

खड़े होकर पानी पीने की आदत है जानलेवाखड़े होकर पानी पीने की आदत है जानलेवा

पानी पीना सेहत के लिए कितना महत्वपूर्ण है बताने की जरूरत नहीं है. अगर हम खूब पानी पीएं तो कई बीमारियों से बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के बचे रह सकते

CFL बल्ब – स्वास्थ के लिए हानीकारकCFL बल्ब – स्वास्थ के लिए हानीकारक

हमें ये तो पता हैं कि CFL बल्ब बिजली बचाते हैं लेकिन हम ये नहीं जानते कि इन बल्बों में पारा पाया जाता है जो कि शरीर में चले जाने