Haryana Patrika BSEH,HSSC,HTET शिक्षा बोर्ड नहीं कर्मचारी चयन आयोग संचालित करेगा एचटेट

शिक्षा बोर्ड नहीं कर्मचारी चयन आयोग संचालित करेगा एचटेट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के हाथों से एचटेट (हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा) अब निकलती नजर आ रही है। भविष्य में यह परीक्षा शिक्षा बोर्ड नहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन) करवाएगा। इसके साथ ही एचटेट पास करने वालों की सीधे शिक्षक पद पर भर्ती का रास्ता भी साफ जाएगा।

हालांकि अभी इस पर मंथन चल रहा है और उम्मीद है कि शीघ्र अंतिम फैसला लिया जा सकता है। लेकिन परीक्षा का आयोजन हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के हाथों में जाना तय है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। अधिकारिक सूत्र भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। प्रदेश सरकार एचटेट के आयोजन में बदलाव की तैयारी कर रही है। साथ ही यह भी विचार किया जा रहा है कि बदलाव करने पर विचार किया जा रहा है कि एचटेट पास करने पर अलग से लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़े। संभव है कि एक बार परीक्षा पास करने पर तीन से पांच साल के लिए पात्रता मान्य होगी और उसी के हिसाब से विभाग में नियुक्ति की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि इस संबंध में शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है। इस कारण बोर्ड प्रशासन ने एचटेट की तैयारियों को ऐन वक्त पर थाम दिया गया है। एचटेट को स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के हवाले करने से संबंधित पुष्टि एक उच्चाधिकारी ने की है।

कई तरह के उतार-चढ़ाव से गुजरा है एचटेट:

पहली बार स्टेट की परीक्षा 2008 में हुई
दूसरी परीक्षा 2009 में हुई 
2011 में स्टेट की बजाय एचटेट नाम दिया गया और 11 जिलों में परीक्षा नहीं करवाने की परिपाटी शुरू हुई। स्टेट पर सवाल खड़े हुए और हाईकोर्ट के आदेश पर की गई जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी गई।
2015 में शिक्षा मंत्री ने सभी जिलों में एचटेट करवाने के लिए कड़ा संज्ञान लिया और पुरानी परिपाटी बदली गई।

आयोग करता है भर्ती परीक्षा का आयोजन: पिछले दिनों प्रदेश में हर रविवार को विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा हर जिले में आयोजित की गई थी। हालांकि इस परीक्षा के दौरान भिवानी में ही प्रश्न पत्र लीक करने की घटना भी घटित हुई थी और पूरा गिरोह पकड़ में भी आया था। यह अलग बात है कि इसके बावजूद भी परीक्षा रद नहीं की गई थी।

22 विषयों की होती है परीक्षा: हरियाणा पात्रता परीक्षा 22 विषयों में आयोजित की जाती है। बात यदि शिक्षा बोर्ड की करें तो सन 2008 से लगातार यह परीक्षा संचालित करवाई जा रही है। नौ साल बाद इस परीक्षा का संचालन बोर्ड के हाथों से वापस लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

07 और 08 दिसंबर 2024 को होगी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 202407 और 08 दिसंबर 2024 को होगी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 7 और 8 दिसंबर 2024 को करवाया जायेगा जिसकी जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष श्री वी पी

नौंवीं में 24 मार्च से तो ग्यारहवीं में 1 अप्रैल से शुरू होंगे दाखिलेनौंवीं में 24 मार्च से तो ग्यारहवीं में 1 अप्रैल से शुरू होंगे दाखिले

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने स्कूलों में 9वीं 11वीं कक्षा के दाखिलों को लेकर शेड्यूल जारी किया है। 10वीं 12वीं में सीधे एडमिशन लेकर बोर्ड द्वारा एक क्लास पहले

BSEH : आधार कार्ड से जुड़ेगा छात्रों का परीक्षा परिणामBSEH : आधार कार्ड से जुड़ेगा छात्रों का परीक्षा परिणाम

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रदेश के लाखों छात्रों को नव वर्ष पर तोहफा देने जा रहा है। बोर्ड प्रशासन आधार कार्ड के साथ बच्चों के परीक्षा परिणाम को अटैच