Haryana Patrika Uncategorized अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की D.El.Ed. की परीक्षाएं 11 जनवरी से होंगी

अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की D.El.Ed. की परीक्षाएं 11 जनवरी से होंगी

प्रवेश वर्ष  2019 व   2020 के D.El.Ed. प्रथम वर्ष एवं प्रवेश वर्ष 2020 के दूसरे वर्ष (रिअपीयर)  की परीक्षाएं अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 5  जनवरी के स्थान पर 11  जनवरी 2022  से करवाने का निर्णय लिया गया है. तिथि का संशोधित  पत्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in  पर अपलोड किया गया है. 

परीक्षाओं का समय दोपहर 2.00 बजे 5. 00 बजे तक रहेगा तथा 20 जनवरी   को होने वाली परीक्षा का समय  दोपहर 2.00 बजे 4.00 बजे तक रहेगा तथा External  प्रैक्टिकल परीक्षा संबधित शिक्षण संस्थानों में 5 जनवरी से 10  जनवरी तक संचालित करवाई जाएँगी. 

Click here to download notification

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post