Haryana Patrika Updates अलग-अलग पैन से और कई खातों में बड़ी रकम जमा कराने वालों की भी होगी जांच

अलग-अलग पैन से और कई खातों में बड़ी रकम जमा कराने वालों की भी होगी जांच

नोटबंदी के बाद बड़ी रकम जमा करने वालों की जांच का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। एक से अधिक पैन बैंक खाते वाले लोग निशाने पर होंगे। लोगों ने अलग-अलग पैन कार्ड से या अलग-अलग खातों में पैसे जमा कराए थे। अब डेटा विश्लेषण के जरिये ऐसे लोग ढूंढे जाएंगे। इसके लिए 10 दिन में दो कंपनियां हायर कर ली जाएंगी। तब तक बैंक भी सरकार को फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट दे देंगे। जांच अगले माह से शुरू होगी।

आयकर विभाग ने कहा कि 5 लाख रु. से कम जमा वाले खाते जांच से बाहर रहेंगे।

  • जांच में क्या देखा जाएगा बैंक खाते या पैन: दोनों ही। ऐसे खाते ढूंढे जाएंगे, जो एक ही व्यक्ति के हैं। एक से अधिक पैन भी अवैध है। ऐसे लोगों की जानकारी जुटाएगी सरकार। 
  • मैंने 3 खातों में पैसे जमा कराए, क्या होगा: जमा ज्यादा है तो जरूर होगी। खातों में एक ही पैन है तो दिक्कत नहीं। स्रोत बताना होगा। 
  • खाते, पैन एक ही व्यक्ति के, कैसे पता चलेगा: डेटा विश्लेषण से। नाम, पता, पैन, टेलीफोन नंबर या ईमेल जैसी कड़ियां जोड़ी जाएंगी। 
  • डेटा विश्लेषण कंपनियां क्या करेंगी: आयकर विभाग के आंकड़ों और बैंकों की रिपोर्ट का मिलान करेंगी। जमा रकम को रिटर्न और पुरानी जमा से मैच किया जाएगा। 
  • पुराने रिटर्नकी भी जांच हो सकती है: हां,पिछले कई रिटर्न खंगाले जा सकते हैं। 
  • क्या टैक्सऑफिस के चक्कर लगाने पड़ेंगे: बड़ी संख्या में लोग आयकर विभाग के पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं हैं। इसलिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए पत्र भेजे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

सभी बैंक खाते मई तक हरियाणा में होंगे मोबाइल और आधार से लिंकसभी बैंक खाते मई तक हरियाणा में होंगे मोबाइल और आधार से लिंक

हरियाणा में सभी बैंक खातों को मई 2017 तक आधार और मोबाइल नंबर से जोड़ने की तैयारी चल रही है। वित्त एवं आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. राघवेन्द्र

BSEH : ग्यारहवीं का पहला पेपर लीक होने का दावा, एक-एक हजार में बिकने की आई खबरBSEH : ग्यारहवीं का पहला पेपर लीक होने का दावा, एक-एक हजार में बिकने की आई खबर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की 11वीं की परीक्षा का पहला पेपर लीक होने का दावा किया गया है। अंग्रेजी विषय का कोड नंबर-401 वाला यह पेपर एक जागरूक पाठक

पंचायत और शिक्षकों ने बदल दी प्राइमरी स्कूल की सूरतपंचायत और शिक्षकों ने बदल दी प्राइमरी स्कूल की सूरत

स्कूल का सुंदर भवन, स्वागत करता हुआ भव्य द्वार, अंदर पार्क, गमलों में लगे पौधे व झंडे। हम किसी प्राइवेट स्कूल के भवन व परिसर की चर्चा नहीं कर रहे