Haryana Patrika Education,Updates ईग्नू – गरीब छात्रोे के लिए स्नातक स्तर के सभी कोर्स मुफ्त मे कराएगी ईग्नू

ईग्नू – गरीब छात्रोे के लिए स्नातक स्तर के सभी कोर्स मुफ्त मे कराएगी ईग्नू

ईग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) ने इस बार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए स्नातक स्तर के सभी कोर्सों में मुफ्त में शिक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है। इस सत्र से अनुसूचित जाति के विद्यार्थी स्नातक कोर्सों में मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. धर्मपाल ने बताया कि स्नातक स्तर के कोर्सों में आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर निर्धारित की गई है। 
उन्होंने  कहा कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की स्थापना 1985 में भारत सरकार की ओर से की गई थी। प्रारंभ में विश्वविद्यालय ने केवल दो पाठ्यक्रमों की शुरुआत की थी। इनमें स्नाकोत्तर डिप्लोमा इन डिस्टेंस एजुकेशन और डिप्लोमा इन मैनेजमेंट था, लेकिन अभी इग्नू 226 तरह के विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक, स्नाकोत्तर, एमफिल एवं पीएचडी कार्यक्रम संचालित कर रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से इस वर्ष के लिए पूरे देश में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों जिनमें बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएसडब्लू (समाज कार्य), बीसीए (कंप्यूटर एप्लीकेशन) और बीटीएस (टूरिस्म स्टडीज) में निशुल्क प्रवेश की योजना शुरू की है। 
योजना के तहत विद्यार्थी को केवल विवरण पुस्तिका की राशि 200 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। विद्यार्थी को पाठ्य सामग्री फ्री में प्रदान की जाएगी। उनके स्टडी सेंटर्स पर प्रत्येक रविवार को क्लासेज लगेंगी, ताकि विद्यार्थियों को उनके विषय से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्रदान की जा सके।
डॉ. धर्मपाल ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के उन लोगों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है, जो लोग बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं या आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा पाने में असमर्थ होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

नीति आयोग : नही बढेगी आयकर छूट सीमानीति आयोग : नही बढेगी आयकर छूट सीमा

नई दिल्ली : केंद्र सरकार को अगर नीति आयोग का सुझाव रास आया तो आगामी आम बजट में आयकर छूट की मौजूदा सीमा नहीं बढ़ेगी। फिलहाल ढाई लाख रुपये तक

भिवानी जिले के तिगड़ाना में चल रही खोदाई में मिले फियांस की चूड़ियां और मनकेभिवानी जिले के तिगड़ाना में चल रही खोदाई में मिले फियांस की चूड़ियां और मनके

भिवानी जिले के तिगड़ाना में चल रही खोदाई में फियांस की चूड़ियां और मनके मिले हैं। डॉ नरेंद्र परमार के अगुवाई में चल रही खुदाई में पांच हजार साल पुराने

कोरोना के ढलते हुए ग्राफ के चलते हरियाणा में खुल सकते हैं स्कूलकोरोना के ढलते हुए ग्राफ के चलते हरियाणा में खुल सकते हैं स्कूल

लगातार कम हो रहे कोरोना ग्राफ के चलते हरियाणा में स्कूल खोले सकते हैं। खबरें आ रही हैं की सरकार जल्द ही  इसके लिए फैसला ले सकती हैं। सुनने में