Haryana Patrika Updates ऑनलाइन आवेदन में जाति का कॉलम दिए जाने पर आम आदमी पार्टी ने जताया रोष

ऑनलाइन आवेदन में जाति का कॉलम दिए जाने पर आम आदमी पार्टी ने जताया रोष

हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में ऑनलाइन आवेदन में जाति का कॉलम दिए जाने पर आम आदमी पार्टी ने रोष जताया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के उस फैसले का कड़े शब्दों में विरोध किया है, जिसमें जाति पूछी गई है। शर्मा ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा व कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है, तभी से प्रदेश में जातिवाद का जहर घोलने का काम किया जा रहा है।
जातिवाद का जहर समाप्त करने के लिए मेरी जाति हिंदुस्तानी कार्यक्रम शुरू किया था। हरियाणा सरकार के इस फैसले से यह साफ हो गया है कि काग्रेस की तरह भाजपा सरकार भी प्रदेश के लोगों को जातिवाद के नाम पर बाटने का काम कर रही है। बेरोजगार युवाओं को न चाहते हुए भी अपनी जाति बतानी पड़ रही है।

सरकार के इस कदम से नौजवानों में असुरक्षा की भावना पैदा होगी और भर्तियों में भेदभाव होना तय है। योगेश्वर शर्मा ने हरियाणा सरकार से यह फैसला बिना किसी देरी के वापस लिए जाने की माग करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के लाखों बेरोजगार नौजवानों को अपमानित करना बंद करे, आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में जातिवाद के खिलाफ आदोलन चलाएगी। मौके पर सुदेश मलिक, विजय पैतका, गुरप्रीत जसपाल, मनप्रीत व कपिल खनेजा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

120 हेड मास्टरों की जा सकती है नौकरी, 13 तक मांगा रिकॉर्ड120 हेड मास्टरों की जा सकती है नौकरी, 13 तक मांगा रिकॉर्ड

पिछली सरकार में भर्ती किए गए 251 में से 120 हेडमास्टर की नौकरी पर तलवार लटक गई है। शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पीके दास की ओर से जारी

सारथी : घर बैठे पाए ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं काटने पड़ेंगे आरटीओ आफिस के चक्करसारथी : घर बैठे पाए ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं काटने पड़ेंगे आरटीओ आफिस के चक्कर

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की पुरानी व्यवस्था जिसमें आरटीओ ऑफिस जाना फिर लाइन में खड़े होकर आवेदन करना। प्रदेश के लोगों के लिए यह अब गुजरे जमाने की बात होने जा

मीड-डे मील रिपोर्ट : अब आसान हुआ अधिकीरियों को रिपोर्ट भेजनामीड-डे मील रिपोर्ट : अब आसान हुआ अधिकीरियों को रिपोर्ट भेजना

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मिड-डे मील की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने के लिए अपने मोबाइल का डाटा यूज नहीं करना पड़ेगा। शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए नंबर