Haryana Patrika Higher Education कालेज प्रिंसिपल की सीधी भर्ती पर सरकार और आयोग को कोर्ट का नोटिस

कालेज प्रिंसिपल की सीधी भर्ती पर सरकार और आयोग को कोर्ट का नोटिस

शिक्षा विभाग के राजकीय कॉलेजों में सात प्रिंसिपल की सीधी भर्ती पर पंजाब हरियाण उच्च न्यायालय की डबल बैंच ने सरकार, शिक्षा विभाग, आयोग नियुक्त किए गए प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया गया है। डॉक्टर रमेश मेहरा ने इस भर्ती को चैलेंज किया है। उन्होंने बताया कि यूजीसी की नोटिफिकेशन 2010 हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के नोटिफिकेशन 2011 के नियमों को ताक पर रख कर डिपार्टमेंट ने हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से यह भर्ती की थी। इस भर्ती में सात प्रिंसिपल सीधे भर्ती किए गए थे। 

यह बरती गई अनियमितता: नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती की योजना एमपीआई (एकेडमिक परफार्मेंस इंडिकेटर) 400 स्कोर में 400 अंक जरूरी थे। आयोग ने अक्टूबर 2012 में की गई इस सीधी भर्ती में एपीआई स्कोर के बिना ही विज्ञापन कर दिया। इस पर डाक्टर रमेश ने हायर एजुकेशन विभाग को एक रिप्रेजेंटेशन दिया। इसके जवाब में विभाग ने आयोग को लिखा कि यदि यह भर्ती के लिए 30 जून 2013 से इंटरव्यू हो जाते हैं तो एपीआई लागू नहीं होगा, यदि इसके बाद इंटरव्यू होते हैं तो एक साल की एपीआई लागू होगी। लेकिन नोटिफिकेशन में सीधी भर्ती के लिए एपीआई की बजाय कंसोलिएटिड एपीआई चाहिए। क्योंकि वार्षिक एपीआई केवल प्रमोशन केसों में ही लागू होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

यूजीसी : फीस,सर्टिफिकेट वापसी पर संस्थानों की मनमानी पर यूजीसी सख्तयूजीसी : फीस,सर्टिफिकेट वापसी पर संस्थानों की मनमानी पर यूजीसी सख्त

निजी उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए छात्रों की फीस हजम कर जाना या ओरिजनल सर्टिफिकेट लौटाने में देरी अब नहीं संभव होगी। लगातार मिल रही ऐसी शिकायतों के बाद यूजीसी

5 साल 100% रिजल्ट, तो मिलेगा मनचाहा स्टेशन5 साल 100% रिजल्ट, तो मिलेगा मनचाहा स्टेशन

हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए भी तबादला नीति तैयार चुकी है। जिस पर कॉलेज प्रिंसिपल 15 दिन के अंदर उच्चतर शिक्षा विभाग के

हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने दी चेतावनी : अनुसूचित जाति छात्रों से फीस ली तो रुक जाएगी कॉलेज की ग्रांटहायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने दी चेतावनी : अनुसूचित जाति छात्रों से फीस ली तो रुक जाएगी कॉलेज की ग्रांट

हरियाणा में अब कोई भी यूनिवर्सिटी अथवा कॉलेज अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के छात्र-छात्राओं से फीस अथवा किसी भी तरह का फंड नहीं ले सकेंगे। ऐसा करने पर संबंधित यूनिवर्सिटी