Haryana Patrika Current Affairs,Exam Special,Updates खंदेरी : स्वदेश निर्मित स्कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी

खंदेरी : स्वदेश निर्मित स्कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी

12 जनवरी, 2017 को भारतीय नौसेना की स्वदेश निर्मित स्कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी ‘खंदेरी’ का जलावतरण किया गया।
जिसके निर्माण के लिए फ्रांस की सहयोगी कंपनी मैसर्स डीसीएनएस ने प्रौद्योगिकी हस्तांतरित की है
  • 12 जनवरी, 2017 को भारतीय नौसेना की स्वदेश निर्मित स्कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी स्टील्थ पनडुब्बी खंदेरी (Khanderi) का मझगांव डाक शिपयार्ड लिमिटेड (MDL), मुंबई में जलावतरण किया गया।
  • रक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष भामरे ने इसका उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर भारतीय नौसेना के प्रमुख सुनील लनबा उपस्थित थे।
  • इस पनडुब्बी का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लि. द्वारा किया गया।
  • ‘खंदेरी’ प्रोजेक्ट 75 के तहत विकसित की जाने वाली 6 स्कॉर्पियन पनडुब्बियों की शृंखला की दूसरी पनडुब्बी है।
  • यह स्टील्थ विशेषताओं से लैस है और इस कारण निर्देशित हथियारों से छुपकर हमला करने की क्षमता से युक्त है।
  • इसके द्वारा जल की सतह पर अथवा पानी के नीचे पोत-रोधी मिसाइलों व टारपीडो से हमला किया जा सकता है।
  • यह सभी तरह के मौसम में संचालित की जा सकती है।
  • यह पनडुब्बी कई प्रकार के मिशनों को अंजाम देने में सक्षम है।
  • इनमें पनडुब्बी रोधी युद्ध, सतह रोधी युद्ध, सूचना संग्रहण, क्षेत्र निगरानी आदि शामिल है।
  • गौरतलब है कि 1 मई, 2016 को स्कॉर्पियन श्रेणी की पहली पनडुब्बी ‘आईएनएस कलवरी’ का समुद्री के लिए जलावतरण किया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि फ्रांस के मेसर्स डीसीएनएस व भारत के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लि. के मध्य तकनीकी हस्तांतरण के आधार पर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लि. द्वारा इन पनडुब्बियों का निर्माण किया जा रहा है।
  • वर्ष 2017 में नौसेना का पनडुब्बी विभाग अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

12वीं पास 840 युवतियों को मुफ्त मिलेगी कंप्यूटर ट्रेनिंग12वीं पास 840 युवतियों को मुफ्त मिलेगी कंप्यूटर ट्रेनिंग

हरियाणा के शहरी, कस्बों और गांवों की 12वीं पास 840 युवतियों को महिला विकास निगम कंप्यूटर की मुफ्त ट्रेनिंग दिलाएगा। यह कोर्स 6 महीने का होगा और युवतियों को रोजाना

जेबीटी नियुक्ति मामला : 8406 शिक्षकों ने किया ज्वाइन नए आदेश से फिर असमंजसजेबीटी नियुक्ति मामला : 8406 शिक्षकों ने किया ज्वाइन नए आदेश से फिर असमंजस

हरियाणा प्रदेश में नवचयनित जेबीटी शिक्षकों को ज्वाइन कराने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। सोमवार शाम तक कुल 8406 शिक्षकों को ज्वाइनिंग कराई जा चुकी थी। वहीं

डेबिट कार्ड से सस्ता होगा लेन-देन उपभोक्ताओ को मिलेगी राहतडेबिट कार्ड से सस्ता होगा लेन-देन उपभोक्ताओ को मिलेगी राहत

आने वाले दिनों में डेबिट कार्ड से लेनदेन और सस्ता हो सकता है। सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्रियों की जो समिति बनाई थी, उसने डेबिट