Haryana Patrika Education,High Court,Updates जेबीटी शिक्षक भर्ती वर्ष 2000 : काेर्ट ने नियुक्ति रद्द करने से रोक हटाई, फिर आदेश वापस

जेबीटी शिक्षक भर्ती वर्ष 2000 : काेर्ट ने नियुक्ति रद्द करने से रोक हटाई, फिर आदेश वापस

चौटाला शासनकाल में साल 2000 में भर्ती 3206 जेबीटी शिक्षकों की अपील पर हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक बार मामले में दिए गए स्टे को वापस ले लिया। हालांकि बाद में सुनवाई 20 जुलाई तक स्थगित करते हुए स्टे हटाने के आदेश पर रोक लगा दी। 
शुक्रवार को अपील पर सुनवाई के दौरान सभी पक्षों के वकीलों ने बेंच से मामले की सुनवाई टालने का आग्रह किया। इस पर बेंच ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि वकील एक साल से समय की मांग कर रहे है और कोर्ट को गंभीरता से नहीं ले रहे है। हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर स्पष्ट कर दिया था कि अगर मामले में याची की तरफ से जवाब दायर नहीं किया गया तो डिविजन बेंच द्वारा इन टीचर के हटाने पर जो रोक लगाई गई, वह हट जाएगी। ऐसे में हाईकोर्ट अपने स्टे के आदेश वापस लेता हैं। 
बाद में वकीलों के माफी मांगने और प्रभावित टीचरों के वकील ने जज को अंडरटेकिंग देकर कहा कि अगली सुनवाई पर वह इस मामले में बहस करेंगे। इस पर हाई कोर्ट ने भी साफ किया कि वह इस मामले में भविष्य में तारीख नहीं देगा और सुनवाई 20 जुलाई तक स्थगित करते हुए स्टे हटाने के आदेश वापस ले लिए। 
एकल बैंच रद कर चुकी है भर्ती
बता दें कि हाईकोर्ट द्वारा स्टे वापस लेने का मतलब था कि 2000 में भर्ती किए गए 3206 जेबीटी टीचर की नियुक्ति रद होना। एकल बेंच ने 8 जनवरी 2014 को हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2000 में नियुक्त किए गए 3206 जेबीटी टीचर में से 2984 शिक्षकों की नियुक्ति रद कर दी थी। एकल बेंच के आदेश पर डिविजन बेंच ने रोक लगा रखी हैं। इसी भर्ती मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जेल में हैं।
  • चौटाला शासनकाल में भर्ती शिक्षकों को हटाने के आदेश पर लगी रोक हटाई.
  • वकीलों के माफी मांगने पर आदेश वापस लिया, अगली सुनवाई 20 जुलाई को.
  • 3206 जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में वकीलों के व्यवहार पर कोर्ट की सख्त टिप्पणी, नहीं मिलेगा दोबारा तारीख.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

डीयू में आवेदन प्रक्रिया की तैयारी : इसी माह शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रियाडीयू में आवेदन प्रक्रिया की तैयारी : इसी माह शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया

डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय) में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया इसी माह शुरू हो सकती है। दाखिला समिति युद्ध स्तर पर काम कर रही है। दाखिला प्रक्रिया

खुशखबरी : 1 जनवरी को प्रधानमंत्री कर सकते हैे ये महत्तवपूर्ण घोषणाखुशखबरी : 1 जनवरी को प्रधानमंत्री कर सकते हैे ये महत्तवपूर्ण घोषणा

नए साल पर देशवासियों को एक बहुत अच्छी खबर मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने इसके लिए तैयारी भी करली है। इसके लिए देश के तमाम

महत्त्वपूर्ण फैसला : बोर्ड परीक्षा में सरपंचों की जवाबदेही की जा रही तय, नक़ल हुई तो सरपंच पर होगी कार्यवाहीमहत्त्वपूर्ण फैसला : बोर्ड परीक्षा में सरपंचों की जवाबदेही की जा रही तय, नक़ल हुई तो सरपंच पर होगी कार्यवाही

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए बोर्ड काफा अच्छा कदम उठाने जा रहा है। नकल के लिए बदनाम परीक्षा केंद्रों पर