Haryana Patrika Updates टीकाकरण अभियान में झज्जर की टीम ने दादरी के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया

टीकाकरण अभियान में झज्जर की टीम ने दादरी के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया

बच्चों को दस बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए चलाए गए टीकाकरण अभियान में झज्जर की टीम ने दादरी के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में नूंह व रोहतक सबसे फिसड्डी साबित हुए।
नौ माह तक के बच्चों को बीसीजी (बेसिल कालमेट ग्यूरीन), पोलियो ड्राप, हेपेटाइटिस-बी, पेंटा वैलेट, पांच बूंद रोटावायरस की, न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी), मिजल्स रूबेला (एमआर) आदि वैक्सीन दी जाती हैं। ये वैक्सीन क्षयरोग, पोलियो, गलघोटू, काली खांसी, टिटनेस, पीलिया, निमोनिया, दस्त, खसरा, रूबेला व जापानी बुखरा (केवल उन जिलों में जहां धान की खेती अधिक होती है) बीमारियों से बच्चों को सुरक्षित रखती है। झज्जर में स्वास्थ्य विभाग की टीमें भट्ठों पर जाकर भी टीकाकरण करती हैं। इसके तहत आंगनवाड़ी व सब हेल्थ सेंटर पर एएनएम प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को बच्चों का टीकाकरण किया जाता है।
स्वास्थ्य विभाग बच्चों के स्वस्थ रखने के लिए प्रयासरत रहता है। टीकाकारण में झज्जर टॉप पर है। टीकाकारण के माध्यम से बच्चों को दस से अधिक बीमारियों से सुरक्षित रखा जाता है। विभाग लोगों को टीकाकरण के प्रति निरंतर जागरूक भी करता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

अब चेक या अकाउंट में ही मिलेगी सेलरी – लगी केबिनेट की मुहरअब चेक या अकाउंट में ही मिलेगी सेलरी – लगी केबिनेट की मुहर

कैशलेश भारत की तरफ मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठा लिया गया है. कैबिनेट ने उस अध्यादेश पर मुहर लगा दी है जिसके तहत अब सैलरी चेक में या सीधे

सूरजकुंड क्राफ्ट मेला – राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा विधिवत उद्घाटन। महत्वपूर्ण जानकारीसूरजकुंड क्राफ्ट मेला – राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा विधिवत उद्घाटन। महत्वपूर्ण जानकारी

16 दिवसीय 34वां सूरजकुंड मेला 1 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। 34वां सूरजकुंड मेला  – 34वें सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का आयोजन 1 फरवरी से 16 फरवरी तक फरीदाबाद जिले के

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिया नये साल का तोहफास्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिया नये साल का तोहफा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जो देश ता सबसे बड़ा बैंक है ने नए साल के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लेंडिंग रेट में कटौती