Haryana Patrika Admission,D.U.,Graduation,Updates डीयू में आवेदन प्रक्रिया की तैयारी : इसी माह शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया

डीयू में आवेदन प्रक्रिया की तैयारी : इसी माह शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया

डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय) में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया इसी माह शुरू हो सकती है। दाखिला समिति युद्ध स्तर पर काम कर रही है। दाखिला प्रक्रिया पहले अप्रैल के तीसरे सप्ताह में शुरू होने वाली थी, लेकिन तकनीकि दिक्कतों के कारण इसमें देर हुई। माना जा रहा है कि मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
आवेदन फार्म में सुधार किया गया है। गत वर्ष आवेदन और फीस भुगतान में तकनीकी दिक्कत आई थी। इस बार ऐसी नौबत न आए, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं। फीस भुगतान के लिए एक ही पेमेंट गेटवे रखने की बात हो रही है। इसके लिए कुछ एजेंसियों से बातचीत चल रही है और ई-टेंडर भी जारी होने वाला है। गत वर्ष सबसे अधिक परेशानी फीस भुगतान को लेकर ही हुई थी। छात्र के अलावा उसके अभिभावक का मोबाइल नंबर और ई-मेल भी आवेदन फार्म में मांगा जा सकता है। दाखिला समिति कॉलेजों से भी सीधे संपर्क में है। उनसे कोर्स, सीटों की संख्या व अन्य जानकारी मांगी जा रही है।

छात्रों को डीयू में दाखिला संबंधी सूचना लेने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए ओपन हाउस से लेकर इंफार्मेशन सेंटर तक में बदलाव किया जाएगा। बीस प्रशिक्षित लोग आवेदन संबंधी हर जानकारी छात्रों को देंगे। ई-मेल पर भी छात्रों की समस्या का निराकरण किया जाएगा। पिछले साल लगभग आठ हजार ई-मेल के जवाब दिए गए थे। इस बार यह प्रक्रिया और मजबूत की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

HSSC Clerk Question Paper (Advt. No. 10/2015, Cat. No. 1) | HSSC Clerk Written Test/Question Paper DownloadHSSC Clerk Question Paper (Advt. No. 10/2015, Cat. No. 1) | HSSC Clerk Written Test/Question Paper Download

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित की जा रही क्लर्क पद के लिए लिखित परीक्षा के प्रश्न-पत्र यहाँ से डाउनलोड करे  HSSC (Haryana Staff Selection Commission) conduct written examination for

मीड-डे मील रिपोर्ट : अब आसान हुआ अधिकीरियों को रिपोर्ट भेजनामीड-डे मील रिपोर्ट : अब आसान हुआ अधिकीरियों को रिपोर्ट भेजना

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मिड-डे मील की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने के लिए अपने मोबाइल का डाटा यूज नहीं करना पड़ेगा। शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए नंबर

डिजिटल इंडिया : बिजली मीटर रीडिंग अब होगी मशीन सेडिजिटल इंडिया : बिजली मीटर रीडिंग अब होगी मशीन से

डिजिटल इंडिया : बिजली बिल में रीडिंग गलत आने से परेशान लोगों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। अब जो मीटर रीडिंग हाथ से रजिस्टर में लिखी जाती