Haryana Patrika BSEH,HTET नवंबर में होगा एचटेट, शिक्षा बोर्ड करेगा आयोजित

नवंबर में होगा एचटेट, शिक्षा बोर्ड करेगा आयोजित

हरियाणा पात्रता परीक्षा को लेकर छाए असमंजस के बादल छट गए हैं। शिक्षा बोर्ड प्रशासन की दलीलें कामयाब हो गई हैं और अब कर्मचारी चयन आयोग नहीं, बल्कि शिक्षा बोर्ड ही एचटेट का संचालन करेगा। इसके साथ ही बोर्ड प्रशासन ने पूर्व में निर्धारित की गई संभावित समय सारिणी पर ही एचटेट का आयोजन करवाना तय कर लिया है। गौरतलब है कि एचटेट को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के बीच पिछले करीब छह माह से खींचतान चली आ रही थी। एक बार तो लगभग तय हो गया था कि आने वाला एचटेट शिक्षा बोर्ड की बजाए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग करेगा। लेकिन इस बीच शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने एचटेट चयन आयोग को देने से इंकार करते हुए प्रदेश सरकार के समक्ष दलील पेश की थी।

आखिरकार सरकार ने बोर्ड अधिकारियों के पक्ष को सहमति दे दी है। जाहिर है कि एचटेट को लेकर छाई असमंजस के चलते हजारों भावी शिक्षकों का इंतजार लंबा होता जा रहा था। लेकिन अब उन्हें इसकी तैयारियों में जुट जाना चाहिए। क्योंकि बोर्ड प्रशासन ने नवंबर में एचटेट के आयोजन की पुन: तैयारी शुरू कर दी है।

सरकार ने दे दी है सहमति: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व सचिव अनिल नागर ने कहा कि अब स्पष्ट हो गया है कि एचटेट शिक्षा बोर्ड ही करवाएगा। बोर्ड ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। नवंबर माह में एचटेट होना लगभग तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

BSEH: दसवीं परीक्षा में दो विषयों में फेल तो रि-अपीयरBSEH: दसवीं परीक्षा में दो विषयों में फेल तो रि-अपीयर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में पुरानी रि-अपीयर नीति को फिर से लागू करने पर विचार कर रहा है। साल 2017-18 की परीक्षाओं के लिए इस

BSEH : 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑफ लाइन आवेदन अब आठ तकBSEH : 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑफ लाइन आवेदन अब आठ तक

10वीं-12वीं और हरियाणा मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के ऑफलाइन आवेदन पत्र आठ फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। पहले ये फार्म छह फरवरी तक जमा किए जाने

BSEH : प्रायोगिक परीक्षाओं का कोई शुल्क नहीं, कोई मांगे तो बोर्ड मुख्यालय को सूचित करेंBSEH : प्रायोगिक परीक्षाओं का कोई शुल्क नहीं, कोई मांगे तो बोर्ड मुख्यालय को सूचित करें

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकंडरी (शैक्षिक) द्वितीय सेमेस्टर (रि-अपीयर) एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय की सीनियर सेकंडरी परीक्षा मार्च-2017 की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क