Haryana Patrika Education,Updates निजी स्कूलों को सुप्रीम कोर्ट से झटका

निजी स्कूलों को सुप्रीम कोर्ट से झटका

डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) की ओर से आवंटित जमीनों पर स्थित मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों (गैर सहायता प्राप्त) की कार्यसमिति की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दी। समिति ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें अदालत ने उनसे फीस वृद्धि से पहले सरकार की अनुमति हासिल करने के लिए कहा था।
प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर, जस्टिस एनवी रमन और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करने से इन्कार करते हुए कहा कि इन स्कूलों को फीस वृद्धि से पहले सरकार की अनुमति लेनी ही होगी क्योंकि वे डीडीए की ओर से आवंटित जमीन पर स्थित हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले साल 19 जनवरी को दिए अपने आदेश में कहा था कि डीडीए की आवंटित जमीन पर स्थित गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूल लाभार्जन और शिक्षा के व्यवसायीकरण में शामिल नहीं हो सकते। हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय को यह निर्देश दिया था कि वह डीडीए की ओर से आवंटित जमीन पर स्थित मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों (गैर सहायता प्राप्त) में फीस वृद्धि से जुड़ी आवंटन पत्र की शर्तो का पालन सुनिश्चित करे। हाई कोर्ट ने डीडीए को भी निर्देश दिए थे कि वह ऐसे निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करे जो फीस वृद्धि से संबंधित आवंटन पत्र की शर्तो का उल्लंघन करते हों। हाई कोर्ट ने यह फैसला एक गैर सरकारी संगठन की जनहित याचिका पर सुनाया था।
याचिका खारिज, फीस वृद्धि से पहले लेनी होगी सरकार से अनुमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

डिजिटल इंडिया : बिजली मीटर रीडिंग अब होगी मशीन सेडिजिटल इंडिया : बिजली मीटर रीडिंग अब होगी मशीन से

डिजिटल इंडिया : बिजली बिल में रीडिंग गलत आने से परेशान लोगों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। अब जो मीटर रीडिंग हाथ से रजिस्टर में लिखी जाती

हरियाणा बजट 2017-18 : 1 अप्रैल से बिजली होगी सस्तीहरियाणा बजट 2017-18 : 1 अप्रैल से बिजली होगी सस्ती

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज हरियाणा विधानसभा में बीजेपी सरकार का तीसरा बजट पेश किया। बजट में पहली अप्रैल से 50-60 पैसे प्रति यूनिट बिजली रेट कम करने का

एमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) सत्र 2015-16 के लिए प्रवेश सूचना जारीएमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) सत्र 2015-16 के लिए प्रवेश सूचना जारी

रोहतक : एमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) ने सत्र 2015-16 के लिए प्रवेश सूचना जारी कर दी है। निदेशक डीडीई प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि बीए, बीकॉम,