Haryana Patrika Updates निर्वाचन आयोग : वोटर लिस्ट में माता-पिता के स्थान पर पत्नी, गुरू या संरक्षक का नाम भी लिखवाया जा सकेगा

निर्वाचन आयोग : वोटर लिस्ट में माता-पिता के स्थान पर पत्नी, गुरू या संरक्षक का नाम भी लिखवाया जा सकेगा

निर्वाचन आयोग द्वारा एक बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाते समय मतदाता अब माता-पिता की जगह अपनी पत्नी, अपने गुरु अथवा संरक्षक का नाम लिखवा सकते हैं।
 इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनके माता-पिता नहीं है, या फिर वे किसी आश्रम या संस्थान में पले-बढ़े हो। सामान्य मतदाता को भी रिलेटिव नेम की जगह पत्नी का नाम लिखवाने की छूट होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा आवेदन पत्रों में यह संशोधन नए साल से शुरू हो जाएगा।
ये होंगे बदलाव
  • वोटर के टाइप ऑफ रिलेशन में माता-पिता या पति का ही नाम दर्ज होता था। 
  • अब पत्नी एवं अन्य का ऑप्शन भी डाल दिया है
  • दिव्यांग के कॉलम में चार ऑप्शन होंगे। 
  • इसमें स्पेसिफिक कैटेगरी देनी होगी। 
  • जैसे नेत्रहीन है या कुछ और कमी है। 
  • लिस्ट में नाम दर्ज कराने का आवेदन स्वीकार या नहीं, आयोग सूचना कारण सहित देगा। 
  • लिस्ट से नाम हटाना है तो आवेदन फार्म में बताना होगा कि यह किसी और की आपत्ति है अथवा किसी ने रिक्वेस्ट की है या फिर व्यक्तिगत तौर पर आवेदन किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

BSEH : ग्यारहवीं का पहला पेपर लीक होने का दावा, एक-एक हजार में बिकने की आई खबरBSEH : ग्यारहवीं का पहला पेपर लीक होने का दावा, एक-एक हजार में बिकने की आई खबर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की 11वीं की परीक्षा का पहला पेपर लीक होने का दावा किया गया है। अंग्रेजी विषय का कोड नंबर-401 वाला यह पेपर एक जागरूक पाठक

निजी स्कूलों को सुप्रीम कोर्ट से झटकानिजी स्कूलों को सुप्रीम कोर्ट से झटका

डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) की ओर से आवंटित जमीनों पर स्थित मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों (गैर सहायता प्राप्त) की कार्यसमिति की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दी।

इसरो : जनवरी में एक ही बार में 83 उपग्रहों का होगा प्रक्षेपणइसरो : जनवरी में एक ही बार में 83 उपग्रहों का होगा प्रक्षेपण

बेंगलुरु : इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने कहा है कि वह जनवरी के अंत में प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी37 के द्वारा एक ही बार में रिकॉर्ड 83 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा।