8वीं तक की परीक्षाओं के दौरान गैरहाजिर रहने के मामले में मेवात जिले के छात्र सबसे आगे हैं। जहां करीब 17 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं होते। वहीं यमुनानगर के 2 फीसदी छात्र परीक्षा नहीं देते। एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) की मार्च और सितंबर 2016 की परीक्षाओं पर सर्वे रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
एससीईआरटी की रिपोर्ट में खुलासा : सबसे ज्यादा यमुनानगर के छात्र पहुंचते हैं परीक्षा देने जबकि मेवात में सबसे कम|