Haryana Patrika Current Affairs प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जमा योजना 2016 में हुआ संशोधन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जमा योजना 2016 में हुआ संशोधन

20 जनवरी, 2017 को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जमा योजना, 2016 में संशोधन किया। इसके तहत  सहकारिता बैंकों को इस योजना के अंतर्गत रकम स्वीकार करने का अधिकार नहीं है

संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य


  • 20 जनवरी, 2017 को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जमा योजना, 2016 में संशोधन किया।
  • इसके तहत सहकारिता बैंकों को इस योजना के अंतर्गत रकम स्वीकार करने का अधिकार नहीं है।
  • जिसके अनुसार, बांड लेजर खाते के रूप में जमा आवेदन को सरकारी बैंकों के अलावा सभी बैंकिंग कंपनियां स्वीकार करेंगी जिन पर बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 (1949 का 10) लागू होता है।
  • ज्ञातव्य है कि 16 दिसंबर, 2016 को भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ को अधिसूचित किया था।
  • इसके अंतर्गत जिन लोगों ने छुपी हुई आय की घोषणा की थी वे इस योजना में रकम जमा कर सकते हैं।
  • जमा रकम घोषित छुपी हुई आय के 25 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

HSSC परीक्षा विशेष – करंट अफेयर 25 दिसम्बर 2016HSSC परीक्षा विशेष – करंट अफेयर 25 दिसम्बर 2016

जिसे हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक का 24वां गवर्नर नियुक्त किया गया:- उर्जित पटेल ! राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हेतु चयनित भारत की पहली महिला जिमनास्ट:- दीपा करमाकर

भारत और पाकिस्तान ने किया परमाणु स्थलों की सूचना का आदान प्रदानभारत और पाकिस्तान ने किया परमाणु स्थलों की सूचना का आदान प्रदान

1 जनवरी 2017 को भारत और पाकिस्तान ने युद्ध की स्थिति के दौरान परमाणु सुविधाओं पर हमला ना करने की प्रतिबद्धता जताते हुए एक दूसरे के साथ परमाणु स्थलों की

37वीं एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप 2017 नई दिल्ली37वीं एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप 2017 नई दिल्ली

37वीं एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप  नई दिल्ली में संपन्न हुई. जानिये संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य :- 6 फरवरी, 2017 को 37वीं एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप, 2017 नई दिल्ली में प्रारम्भ। भारतीय