Haryana Patrika Updates बड़ी रकम जमा करने वाले 9 लाख लोग शक के घेरे में

बड़ी रकम जमा करने वाले 9 लाख लोग शक के घेरे में

नोटबंदी के बाद बैंक खाते में बड़ी रकम जमा करने वाले कम से कम 9 लाख लोग संदेह के घेरे में हैं। इनके खातों में कम से कम 5 लाख रुपए जमा हुए हैं। हालांकि इनके खिलाफ कार्रवाई मार्च के बाद ही होगी, क्योंकि नकद कालाधन घोषित करने की मौजूदा स्कीम ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ 31 मार्च तक जारी है। आयकर विभाग के एक सूत्र ने बताया कि बहुत से लोगों ने ईमेल और एसएमएस नोटिस का जवाब नहीं दिया है। वे संभवत: टैक्स रिटर्न में इसकी जानकारी देंगे। लेकिन सिर्फ रिटर्न में दिखाने का मतलब यह नहीं कि पूरे पैसे को वैध मान लिया जाएगा। पहले भी खाते में बड़ी रकम जमा होती रही है तब तो कोई बात नहीं।

लेकिन अगर किसी के खाते में ज्यादा पैसे जमा हुए तो उसे कालाधन माना जा सकता है।

18 लाख को नोटिस भेजे, 5.27 लाख ने जवाब दिए: नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने करीब 18 लाख लोगों को एसएमएस और ईमेल से नोटिस भेजा था। इन लोगों ने 5 लाख रुपए से ज्यादा के पुराने 1000/500 के नोट जमा कराए थे। विभाग ने इनसे 15 फरवरी तक इस पैसे का स्रोत बताने को कहा था। 12 फरवरी तक 5.27 लाख असेसी ने जवाब भेजे थे। इनमें से 99.5% ने खाते में जमा रकम को सही बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

सारथी : घर बैठे पाए ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं काटने पड़ेंगे आरटीओ आफिस के चक्करसारथी : घर बैठे पाए ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं काटने पड़ेंगे आरटीओ आफिस के चक्कर

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की पुरानी व्यवस्था जिसमें आरटीओ ऑफिस जाना फिर लाइन में खड़े होकर आवेदन करना। प्रदेश के लोगों के लिए यह अब गुजरे जमाने की बात होने जा

सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने की सोच रही सरकारसरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने की सोच रही सरकार

हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ने की किरण दिखाई देने लगी है। 8 मई को चंडीगढ़ में अभिमन्यु समिति इस मुद्दे पर मंथन करेगी। हालांकि

मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला : इन पदों पर मिलेगी बिना इंटरव्यू नौकरीमंत्रिमंडल की बैठक में फैसला : इन पदों पर मिलेगी बिना इंटरव्यू नौकरी

हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित हुई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पंजाब पुलिस नियम, 1934 में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई ताकि