Haryana Patrika Current Affairs,Exam Special भारत ने तीसरी दुनिया के देशों में सहयोग हेतु अमेरिका के साथ एक समझौते पत्र पर किए हस्ताक्षर

भारत ने तीसरी दुनिया के देशों में सहयोग हेतु अमेरिका के साथ एक समझौते पत्र पर किए हस्ताक्षर

भारत ने तीसरी दुनिया के देशों में सहयोग हेतु अमेरिका के साथ एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए

  • 13 जनवरी, 2017 को भारत व अमेरिका ने तीसरी दुनिया के देशों अर्थात विकासशील देशों में सहयोग के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।
  • यह समझौता पत्र अमेरिका के मिलेनियम चैलेंज कॉर्पोरेशन (MCC) और भारत के विदेश मंत्रालय के डेवलपमेंट पार्टनरशिप एडमिनिस्ट्रेशन (DPA) के मध्य हुआ।
  • इस समझौते के तहत दोनों देश भागीदार देशों में विकासात्मक गतिविधियों के लिए सेक्टर में या संबंधित मुद्दों पर सूचना और अनुभव का आदान-प्रदान कर सहयोग करेंगे।
  • एमसीसी एक अमेरिकी एजेंसी है जो सतत आर्थिक विकास के माध्यम से गरीबी दूर करने के लिए आर्थिक सहयोग देकर विकासशील देशों की मदद कर रही है।
  • डीपीए भागीदार देशों के साथ भारत के विकास सहयोग कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर ध्यान देता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

खंदेरी : स्वदेश निर्मित स्कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बीखंदेरी : स्वदेश निर्मित स्कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी

12 जनवरी, 2017 को भारतीय नौसेना की स्वदेश निर्मित स्कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी ‘खंदेरी’ का जलावतरण किया गया।जिसके निर्माण के लिए फ्रांस की सहयोगी कंपनी मैसर्स डीसीएनएस ने प्रौद्योगिकी

हज सब्सिडी पर पुनर्विचार करने हेतु अफजल अमानुल्ला की अध्यक्षता में एक 6 सदस्यीय समिति का गठनहज सब्सिडी पर पुनर्विचार करने हेतु अफजल अमानुल्ला की अध्यक्षता में एक 6 सदस्यीय समिति का गठन

12 जनवरी को केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी पर पुनर्विचार करने हेतु अफजल अमानुल्ला की अध्यक्षता में एक 6 सदस्यीय समिति का गठन किया 12 जनवरी, 2017 को केंद्र सरकार

हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस लीला सेठ का निधनहाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस लीला सेठ का निधन

देश में किसी हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस लीला सेठ नहीं रहीं। शुक्रवार देर रात उनका हार्टअटैक से नोएडा में निधन हो गया। वह 86 वर्ष की थीं। 3