Haryana Patrika Updates मनमाने ढंग से शुल्क वसूली करने वाले निजी स्कूलों के सामने प्रदेश सरकार ने खीची लक्ष्मण – 30 दिसम्बर तक भरें फार्म 6

मनमाने ढंग से शुल्क वसूली करने वाले निजी स्कूलों के सामने प्रदेश सरकार ने खीची लक्ष्मण – 30 दिसम्बर तक भरें फार्म 6

मनमाने ढंग से शुल्क वसूली करने वाले निजी स्कूलों के सामने प्रदेश सरकार ने लक्ष्मण रेखा खींच दी है। नए शैक्षणिक सत्र में निर्धारित शुल्क या फंड से अधिक वसूली करने वाली शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल संचालकों को 30 दिसंबर तक ऑनलाइन फार्म-6 जमा कराने का निर्देश दिया है।
हर श्रेणी के प्राइवेट स्कूल इसके दायरे में आएंगे। हरियाणा स्कूल शिक्षा नियम 2003 के नियम 158 के अनुपालन में शिक्षा विभाग ने सभी प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूल (किसी भी बोर्ड से संबद्ध) को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित तिथि तक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को हार्ड कॉपी एवं निदेशालय को सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक या एमआइएस पोर्टल पर फार्म-6 ऑनलाइन जमा करवाएं। वहीं, इस संबंध में बताया गया है कि यदि वे इसमें असफल रहते हैं तो उनके खिलाफ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। वर्ष 2016-17 के फार्म-6 में दिए नियम के अनुसार फीस स्ट्रक्चर लागू रहेगा। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क/फंड के अलावा छात्रों से कोई अतिरिक्त वसूली न की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

मीड-डे मील रिपोर्ट : अब आसान हुआ अधिकीरियों को रिपोर्ट भेजनामीड-डे मील रिपोर्ट : अब आसान हुआ अधिकीरियों को रिपोर्ट भेजना

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मिड-डे मील की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने के लिए अपने मोबाइल का डाटा यूज नहीं करना पड़ेगा। शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए नंबर

अब सीबीएसई दसवीं में बोर्ड अनिवार्यअब सीबीएसई दसवीं में बोर्ड अनिवार्य

मानव संसाधन विकास मंत्रालय वर्ष 2017-18 से सीबीएसई में क्लास दसवीं बोर्ड परीक्षा शुरू करवाना चाहता था लेकिन इसपर विवाद व काफी चर्चा के बाद गवर्निंग बॉडी ने वर्ष 2018

केन्द्र सरकार ने जारी किए नए डिजाइन में पैन कार्ड, जिनमें हेरफेर करना संभव नहींकेन्द्र सरकार ने जारी किए नए डिजाइन में पैन कार्ड, जिनमें हेरफेर करना संभव नहीं

केन्द्र सरकार ने नए डिजाइन वाला स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है. इसमें अतिरिक्त सुरक्षा खूबियां जोड़ी गई हैं. जिससे किसी तरीके से छेड़छाड़ नहीं