Haryana Patrika Updates लिपिकों ने शुरू की सांकेतिक हड़ताल – 35400 बेसिक-पे की मांग के लिए बैठे हड़ताल पर

लिपिकों ने शुरू की सांकेतिक हड़ताल – 35400 बेसिक-पे की मांग के लिए बैठे हड़ताल पर

लिपिकों ने शुरू की सांकेतिक हड़ताल – 35400 बेसिक-पे की मांग के लिए बैठे हड़ताल पर post thumbnail image
हरियाणा के लिपिकों ने सोमवार से मूल वेतन 35400 बढ़ाने की मांग को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर सांकेतिक धरना शुरू कर दिया। 
लिपिकों का कहना हैं की कि सांकेतिक हड़ताल के बाद भी सरकार नहीं जागी तो प्रदेश भर के क्लर्क हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि गत 7 जुलाई को हरियाणा के विभिन्न विभागों में तैनात क्लर्कों ने करनाल में रोष प्रदर्शन किया था । मांगों को लेकर बैठक की मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को 10 जुलाई को चंडीगढ़ सचिवालय में अधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया था। 10 जुलाई को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से मिला। प्रधान सचिव ने उस दिन बैठक में लिपिकों की मांगों पर ज्यादा गंभीरता नहीं दिखायी और अगली बैठक के लिए 16 जुलाई का समय दिया. 16 जुलाई को मुख्यमंत्री और उनके सचिव के व्यस्त होने के कारण लिपिकों को 17 जुलाई का समय दिया गया हैं. हरियाणा में सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है. सोमवार से 3 जिलों नूह, महेंद्रगढ़ और सिरसा से क्लर्कों ने साइकिल यात्रा शुरू की है, साइकिल यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 20 जुलाई को करनाल मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगी और यहीं से पदयात्रा शुरू की गई है पैदल ही मुख्यमंत्री आवास तक जायेंगे. एसोसिएशन का कहना हैं की अगर फिर भी सरकार ने मांगें नहीं मानी तो पूरे हरियाणा के लिपिक चंडीगढ़ कूच करने को मजबूर होंगे और वहां धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

हरियाणा : बजट में दिखेगा जीएसटी का असरहरियाणा : बजट में दिखेगा जीएसटी का असर

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सोमवार को मनोहर सरकार का तीसरा बजट पेश करेंगे। सरकारी नौकरियों के लिए मच रही मारामारी के बीच सरकार रोजगार के नए साधन सृजित

युवाओ का हरियाणा पुलिस में भर्ती होने का सपना होगा पूरा, निकलेंगी 15 हजार भर्तियांयुवाओ का हरियाणा पुलिस में भर्ती होने का सपना होगा पूरा, निकलेंगी 15 हजार भर्तियां

हरियाणा के युवाओ के लिए पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा मौका मिलने वाला हैं, जी हां हरियाणा पुलिस में विभिन्न पदों पर जल्द ही 15 हजार से भी ज्यादा

पंचायत और शिक्षकों ने बदल दी प्राइमरी स्कूल की सूरतपंचायत और शिक्षकों ने बदल दी प्राइमरी स्कूल की सूरत

स्कूल का सुंदर भवन, स्वागत करता हुआ भव्य द्वार, अंदर पार्क, गमलों में लगे पौधे व झंडे। हम किसी प्राइवेट स्कूल के भवन व परिसर की चर्चा नहीं कर रहे