Haryana Patrika Current Affairs,Exam Special लेफ्टिनेंट जनरल शरथ चंद : भारतीय थलसेना के नए उप-प्रमुख (Vice Chief of Army Staff)

लेफ्टिनेंट जनरल शरथ चंद : भारतीय थलसेना के नए उप-प्रमुख (Vice Chief of Army Staff)

भारतीय थलसेना के नए उप-प्रमुख 
Vice Chief of Army Staff

  • 13 जनवरी, 2017 को लेफ्टिनेंट जनरल शरथ चंद ने भारतीय थलसेना के नए उप-प्रमुख (Vice Chief of Army Staff) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर उन्होंने जनरल बिपिन रावत का स्थान लिया, जिन्हें भारतीय थलसेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।
  • इससे पूर्व वह भारतीय थलसेना की दक्षिण कमान के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे।
  • उन्हें वर्ष 1979 में गढ़वाल राइफल्स में कमीशन प्राप्त हुआ था।
  • इसके अलावा उन्होंने सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र के मिशन में भी अपनी सेवा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

परीक्षा विशेष – राजनीति विज्ञान प्रश्न-उत्तर (भाग -1)परीक्षा विशेष – राजनीति विज्ञान प्रश्न-उत्तर (भाग -1)

भारत छोड़ो आन्दोलन के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे – क्लीमेंट एटली लालकुर्ती आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया था – अब्दुल गफ्फार खान 1927 में बटलर कमेटी काया उददेश्य था

परीक्षा विशेष : सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर (भाग – II)परीक्षा विशेष : सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर (भाग – II)

किर्गिस्तान में भारतीय मूल के मेजर जनरल कौन बने हैं? ईपीएफओ किस मंत्रालय का हिस्सा है? आईडीबीआई बैंक की स्थापना कब हुई? अरुणाचल में अब किस पार्टी की सरकार बनी

परीक्षा विशेष – RBI के गवर्नर कौन  कब से कब तक रहा पद परपरीक्षा विशेष – RBI के गवर्नर कौन  कब से कब तक रहा पद पर

RBI के गवर्नर कौन  कब से कब तक रहा पद पर 1. सर ऑस्बॉर्न – 1 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937 2. सर जेम्स बैर्ड टेलर – 1 जुलाई