Haryana Patrika Updates सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने की सोच रही सरकार

सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने की सोच रही सरकार

हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ने की किरण दिखाई देने लगी है। 8 मई को चंडीगढ़ में अभिमन्यु समिति इस मुद्दे पर मंथन करेगी। हालांकि समिति को गठन के एक माह में अपनी रिपोर्ट देनी थी, लेकिन पहली बैठक ही लगभग तीसरे माह में होने जा रही है।
प्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाकर 60 वर्ष करने की तैयारी में है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मार्च में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी शामिल हैं। 
पहली अप्रैल से कर्मचारियों को इसका लाभ देने की कवायद के तहत सीएम ने समिति को एक माह के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। कमेटी ने प्रदेश भर के सभी विभागों तथा बोर्ड-निगमों में कर्मचारियों के स्वीकृत पदों के अलावा इन पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की संख्या की पूरी रिपोर्ट तैयार की है। 
मुख्य सचिव के जरिए कमेटी ने उन कर्मचारियों की भी रिपोर्ट तैयार कराई है जिनकी रिटायरमेंट अगले कु महीनों में होनी है। इसके अलावा अब तक कितने कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद री-इंप्लायमेंट किया गया है, इसकी भी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है। अनुबंध और अन्य नीतियों के तहत कार्यरत कर्मचारियों की संख्या भी कमेटी के पास पहुंच चुकी है। 
कर्मचारियों के कुछ संगठन जहां रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने के पक्ष में है वहीं ऐसे संगठनों की संख्या भी ज्यादा है जो इसके विरोध में है। दूसरी ओर युवाओं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भी सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह रिटायरमेंट उम्र को न बढ़ाए।
  • 8 मई को चंडीगढ़ में अभिमन्यु समिति करेगी विचार
  • एक माह में देनी थी रिपोर्ट, तीसरे माह में हो रही पहली बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

बड़ी खबर : हरियाणा सरकार ने मंत्रियों को दिया तबादले का एक और अधिकारबड़ी खबर : हरियाणा सरकार ने मंत्रियों को दिया तबादले का एक और अधिकार

हरियाणा की सरकार ने अपने मंत्रियों को पहले से ज्यादा पावरफुल बना दिया है। राज्य के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मंत्रियों को क्लास वन

स्कालरशिप प्रक्रिया में फेरबदल – नोडल अधिकारी से वेरिफाई करवाना जरुरीस्कालरशिप प्रक्रिया में फेरबदल – नोडल अधिकारी से वेरिफाई करवाना जरुरी

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के एससी और बीसी छात्रों को सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप देने के लिए आवेदन प्रक्रिया में इस बार दो बदलाव किए गए हैं। छात्रों को इसके

मुख्यमंत्री खट्टर की दो टूक : हर मैडल विजेता को नहीं बना सकते डीएसपी, और विभागो में भी दी जायेगी नौकरीमुख्यमंत्री खट्टर की दो टूक : हर मैडल विजेता को नहीं बना सकते डीएसपी, और विभागो में भी दी जायेगी नौकरी

अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल जीत कर आने वाले खिलाड़ी अब आगे से हरियाणा पुलिस में डायरेक्ट डीएसपी नहीं लग पाएंगे। पुलिस महकमे की आपत्ति के बाद अब सीएम मनोहर लाल