Haryana Patrika CTET,Updates सीटेट परीक्षा केंद्रों पर अब परीक्षार्थी नहीं ले जा सकेंगे पेन:-

सीटेट परीक्षा केंद्रों पर अब परीक्षार्थी नहीं ले जा सकेंगे पेन:-

सीटेट परीक्षा केंद्रों पर अब परीक्षार्थी नहीं ले जा सकेंगे पेन:-

देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट में इस बार परीक्षार्थी अपने साथ पैन नहीं ले जाएंगे। इतना ही नहीं उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से पूर्व 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। सीबीएसई बोर्ड ने यह फैसला एपीआईएमटी की परीक्षा सेंटरों पर हुई गड़बड़ी के बाद ही लिया है। साथ ही उम्मीदवारों को बोर्ड परीक्षा केंद्र पर स्वयं पेन उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किए है।
बता दें कि बोर्ड द्वारा इस बार देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 20 सितंबर को उक्त परीक्षा का आगाज किया जाएगा और इसमें लाखों उम्मीदवार परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर उक्त निर्देशों की जानकारी दर्शाई गई है। साथ ही उम्मीदवारों को उनके मोबाइल पर एसएमएस भेजकर उक्त बात की जानकारी दी गई है। परीक्षा में केवल परीक्षार्थी को अपना रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र लेकर जाना होगा। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर खाने की वस्तु, चश्मा, कैमरा, ब्लूटूथ उपकरण, गणक यानी केलकुलेटर नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा से उम्मीदवारों की परीक्षा केंद्र पर तलाशी भी ली जाएगी।
दरअसल, बोर्ड को हाल ही में जानकारी मिली थी कि कुछेक विद्यार्थी परीक्षा में तकनीकि के सहारे नकल करते है और ऐसे पैन लेकर आते है, जिनमें ब्लूटूथ एवं कैमरे की फेसिलिटी होती है। इससे पेपर परीक्षा केंद्र के बाहर लीक होने की संभावनाएं भी हो जाती है।
उम्मीदवार वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है प्रवेश पत्र
बोर्ड के सहायक निदेशक डॉ. सुगंध शर्मा का कहना है कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी की ली गई है। साथ ही उम्मीदवारों के केंद्र पर 90 मिनट पहले पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान उनके प्रवेश पत्र एवं रोल नंबरों की जांच की जाएगी और उम्मीदवारों की जांच भी। साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पेन मुहैया करवाए जाएंगे। वह कहते है कि बोर्ड द्वारा स्पेशल फ्लाइंग का भी गठन किया जा चुका है। जो परीक्षा केंद्रों पर हर घंटे दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

हरियाणा : भाजपा में तेज हुआ कुर्सी बचाने और छीनने का खेलहरियाणा : भाजपा में तेज हुआ कुर्सी बचाने और छीनने का खेल

हरियाणा भाजपा में चल रही बगावत के बीच सत्ता और संगठन की गतिविधियां तेज हो गई। सरकार में अपनी सुनवाई नहीं होने तथा अधिकारियों द्वारा काम नहीं करने के आरोपों

हरियाणा बजट 2017-18 : 1 अप्रैल से बिजली होगी सस्तीहरियाणा बजट 2017-18 : 1 अप्रैल से बिजली होगी सस्ती

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज हरियाणा विधानसभा में बीजेपी सरकार का तीसरा बजट पेश किया। बजट में पहली अप्रैल से 50-60 पैसे प्रति यूनिट बिजली रेट कम करने का

मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला : इन पदों पर मिलेगी बिना इंटरव्यू नौकरीमंत्रिमंडल की बैठक में फैसला : इन पदों पर मिलेगी बिना इंटरव्यू नौकरी

हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित हुई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पंजाब पुलिस नियम, 1934 में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई ताकि