Haryana Patrika Current Affairs,Exam Special हज सब्सिडी पर पुनर्विचार करने हेतु अफजल अमानुल्ला की अध्यक्षता में एक 6 सदस्यीय समिति का गठन

हज सब्सिडी पर पुनर्विचार करने हेतु अफजल अमानुल्ला की अध्यक्षता में एक 6 सदस्यीय समिति का गठन

12 जनवरी को केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी पर पुनर्विचार करने हेतु अफजल अमानुल्ला की अध्यक्षता में एक 6 सदस्यीय समिति का गठन किया

  • 12 जनवरी, 2017 को केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी पर पुनर्विचार करने हेतु एक 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
  • इस समिति की अध्यक्षता संसदीय कार्य मंत्रालय के पूर्व सचिव अफजल अमानुल्ला करेंगे।
  • यह समिति अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को अपनी रिपोर्ट देगी।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2012 में उच्चतम न्यायालय ने अपने एक आदेश में हज सब्सिडी को अगले 10 वर्षों में यानि वर्ष 2022 तक खत्म करने की बात कही थी।
  • उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब ने भारत के वार्षिक हज कोटे में 34,500 की वृद्धि कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

परीक्षा विशेष : सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर (भाग – II)परीक्षा विशेष : सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर (भाग – II)

किर्गिस्तान में भारतीय मूल के मेजर जनरल कौन बने हैं? ईपीएफओ किस मंत्रालय का हिस्सा है? आईडीबीआई बैंक की स्थापना कब हुई? अरुणाचल में अब किस पार्टी की सरकार बनी

भिवानी जिले के तिगड़ाना में चल रही खोदाई में मिले फियांस की चूड़ियां और मनकेभिवानी जिले के तिगड़ाना में चल रही खोदाई में मिले फियांस की चूड़ियां और मनके

भिवानी जिले के तिगड़ाना में चल रही खोदाई में फियांस की चूड़ियां और मनके मिले हैं। डॉ नरेंद्र परमार के अगुवाई में चल रही खुदाई में पांच हजार साल पुराने

खंदेरी : स्वदेश निर्मित स्कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बीखंदेरी : स्वदेश निर्मित स्कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी

12 जनवरी, 2017 को भारतीय नौसेना की स्वदेश निर्मित स्कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी ‘खंदेरी’ का जलावतरण किया गया।जिसके निर्माण के लिए फ्रांस की सहयोगी कंपनी मैसर्स डीसीएनएस ने प्रौद्योगिकी