Haryana Patrika BSEH,Education हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड : 10वीं और 12वीं की चेक लिस्ट 3 जनवरी को होगीजारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड : 10वीं और 12वीं की चेक लिस्ट 3 जनवरी को होगीजारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से जुड़े सभी विद्यार्थियों की चेक लिस्ट 3 जनवरी को ऑनलाइन कर दी जाएगी। इस लिस्ट में वह विद्यार्थी शामिल हैं जो इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल या संबंधित अधिकारी अपने-अपने विद्यालयों के विद्यार्थियों के नाम, आधार कार्ड नंबर, माता-पिता का नाम, स्पेलिंग इत्यादि में संशोधन कर सकेंगे। अंबाला जिले की बात करें तो करीब 14 हजार विद्यार्थी इस बार बोर्ड की परीक्षा देंगे। 
शिक्षा बोर्ड ने ऐसी सुविधा पहली बार प्रदेशभर के स्कूलों में उपलब्ध कराई है। बोर्ड की ओर से इस बार डीएमसी में आधार कार्ड नंबर अंकित करने का भी निर्णय लिया है। यदि सभी विद्यार्थियों के फार्म में आधार कार्ड नंबर अंकित हो गए तो इसी बार से इस व्यवस्था को बोर्ड लागू कर देगा। इससे डीएमसी में नाम संबंधी दिक्कतों से भी निजात मिल जाएगी। ऐसे में बोर्ड का समय और विद्यार्थियों की राशि दोनों की बचत होगी। लाइव चेक लिस्ट जारी करने के बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर इस बारे में अवगत भी कर दिया है।

1 thought on “हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड : 10वीं और 12वीं की चेक लिस्ट 3 जनवरी को होगीजारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

ईग्नू – गरीब छात्रोे के लिए स्नातक स्तर के सभी कोर्स मुफ्त मे कराएगी ईग्नूईग्नू – गरीब छात्रोे के लिए स्नातक स्तर के सभी कोर्स मुफ्त मे कराएगी ईग्नू

ईग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) ने इस बार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए स्नातक स्तर के सभी कोर्सों में मुफ्त में शिक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है।

नौंवीं में 24 मार्च से तो ग्यारहवीं में 1 अप्रैल से शुरू होंगे दाखिलेनौंवीं में 24 मार्च से तो ग्यारहवीं में 1 अप्रैल से शुरू होंगे दाखिले

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने स्कूलों में 9वीं 11वीं कक्षा के दाखिलों को लेकर शेड्यूल जारी किया है। 10वीं 12वीं में सीधे एडमिशन लेकर बोर्ड द्वारा एक क्लास पहले

शिक्षा विभाग ने रद्द किए 81 पीजीटी के ट्रांसफर आॅर्डरशिक्षा विभाग ने रद्द किए 81 पीजीटी के ट्रांसफर आॅर्डर

सेकेंड ट्रांसफर ड्राइव में 81 पीजीटी के तबादला आॅर्डर पर विभाग ने रोल बैक किया है। ट्रांसफर के लिए विकल्प न भरने के बावजूद इन शिक्षकों काे ऑनलाइन सिस्टम ने