Haryana Patrika Education,Updates 12वीं पास 840 युवतियों को मुफ्त मिलेगी कंप्यूटर ट्रेनिंग

12वीं पास 840 युवतियों को मुफ्त मिलेगी कंप्यूटर ट्रेनिंग

हरियाणा के शहरी, कस्बों और गांवों की 12वीं पास 840 युवतियों को महिला विकास निगम कंप्यूटर की मुफ्त ट्रेनिंग दिलाएगा। यह कोर्स 6 महीने का होगा और युवतियों को रोजाना 6 घंटे ट्रेनिंग में भाग लेना होगा। इस ट्रेनिंग में बीपीएल परिवार की युवतियों को प्राथमिकता दी जाएगी। महिला विकास निगम करीब 1.50 करोड़ रुपए के कंप्यूटर समेत अन्य उपकरणों की खरीद करेगा।  महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने बताया कि डिजिटल हरियाणा प्रोग्राम के तहत इन युवतियों को टेक्नीकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के सहयोग से ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। कंप्यूटर ट्रेनिंग की इच्छुक युवतियों को अपने जिले में महिला विकास निगम के एमडी कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा। प्रत्येक जिले से 40 युवतियों का चयन किया जाएगा।

इन्हें दो बैच में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। ट्रेनिंग अवधि में इन युवतियों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, एमएस विंडो, एमएस आफिस, टाइपिंग ट्यूटर, डाटाबेस प्रबंधन, इंटरनेट, ईमेल के साथ-साथ टैली जैसे प्रोग्राम सिखाए जाएंगे। इसके बाद ये युवतियां स्थानीय स्तर पर कहीं भी रोजगार प्राप्त कर सकेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

अलग-अलग पैन से और कई खातों में बड़ी रकम जमा कराने वालों की भी होगी जांचअलग-अलग पैन से और कई खातों में बड़ी रकम जमा कराने वालों की भी होगी जांच

नोटबंदी के बाद बड़ी रकम जमा करने वालों की जांच का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। एक से अधिक पैन बैंक खाते वाले लोग निशाने पर होंगे। लोगों ने

क्लर्क बनने के लिए कंप्यूटर पात्रता परीक्षा पास करना जरूरीक्लर्क बनने के लिए कंप्यूटर पात्रता परीक्षा पास करना जरूरी

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा क्लर्क बनने की शर्तें और कड़ी कर दी गयी हैं। अभी तक बारहवीं परीक्षा किसी भी स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण करने के बाद हरियाणा में

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 13 अफसरों के तबादले, श्री चन्दर शेखर नए मौलिक शिक्षा निदेशकबड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 13 अफसरों के तबादले, श्री चन्दर शेखर नए मौलिक शिक्षा निदेशक

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 13 अफसरों के तबादले,10 IAS व 3 HCS के तबादले। श्री चन्दर शेखर नए मौलिक शिक्षा निदेशक , SS फुलिया SSA के नए SPD व