Haryana Patrika Education,Updates 120 हेड मास्टरों की जा सकती है नौकरी, 13 तक मांगा रिकॉर्ड

120 हेड मास्टरों की जा सकती है नौकरी, 13 तक मांगा रिकॉर्ड

पिछली सरकार में भर्ती किए गए 251 में से 120 हेडमास्टर की नौकरी पर तलवार लटक गई है। शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पीके दास की ओर से जारी इस पत्र में इन हेडमास्टर को जवाब देने के लिए 13 अप्रैल तक का समय दिया गया है। यदि इस अवधि तक टीचर ने अपना रिकॉर्ड नहीं दिया तो उनकी सेवा समाप्त समझी जाएगी। यह भर्ती 2008 में हुई थी। भर्ती होते ही इस पर विवाद हो गया था।
आरोप यह है कि इस भर्ती में जो शर्तें थी, वह इतनी लचीली थी जिसका फायदा कुछ उम्मीदवारों ने उठाया। आरोप है कि कुछ उम्मीदवारों ने अनुभव प्रमाण पत्र ही फर्जी लगाया। इतना ही नहीं जिन स्कूलों से अनुभव प्रमाण पत्र लिए गए थे, कई स्कूल हैं ही नहीं। बाद में इस भर्ती को दिनेश शर्मा ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में चैलेंज किया। शर्मा ने आरटीआई से इस भर्ती का रिकॉर्ड निकाल कर कोर्ट के सामने रखा। 

एसीएस की ओर से 8 अप्रैल को जारी पत्र मेें कहा गया कि कोर्ट का आदेश है कि इस नियुक्ति के सारे रिकॉर्ड की जांच हो। दो कमेटियों के द्वारा यह जांच की गई। इसमें पाया गया कि उम्मीदवारों का रिकॉर्ड संतोषजनक नहीं है। इसमें हाजिरी रजिस्टर नियुक्ति पत्र आदि में अंतर है। इसलिए सारे मामले का संज्ञान लेते हुए अंतिम निर्णय से पहले आपको एक मौका दिया जाता है कि क्यों आपकी नियुक्ति रद्द कर दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिया नये साल का तोहफास्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिया नये साल का तोहफा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जो देश ता सबसे बड़ा बैंक है ने नए साल के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लेंडिंग रेट में कटौती

नीति आयोग : नही बढेगी आयकर छूट सीमानीति आयोग : नही बढेगी आयकर छूट सीमा

नई दिल्ली : केंद्र सरकार को अगर नीति आयोग का सुझाव रास आया तो आगामी आम बजट में आयकर छूट की मौजूदा सीमा नहीं बढ़ेगी। फिलहाल ढाई लाख रुपये तक

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल् भर्ती : जाने किस वजह से अटकी है भर्तीहरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल् भर्ती : जाने किस वजह से अटकी है भर्ती

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल् भर्ती का फिजिकल टेस्ट खूब विवादों में रहा था. भर्ती के दौरान तीन नौजवानों की जान भी चली गई थी. हरियाणा पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट के