डिजिटल इंडिया फोर बेटर टूमारो प्रतियोगिता भारत सरकार द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की मदद से ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में सभी उम्र के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
इसमें भाग लेने के लिए छात्र डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने संबंधी ऑडियो या वीडियो क्लिप, पोस्टर, जीआईएफ, ग्राफिक्स, स्लोगन या कविताएं socialmedia@nielit.gov.in पर मेल कर सकते हैं। स्लोगन अधिकतम 50 और कविताएं अधिकतम 100 शब्दों में होनी चाहिए। इसके लिए हिंदी या इंग्लिश भाषा का प्रयोग किया जा सकता है। छात्रों द्वारा भेजी गई प्रविष्टियों को संस्थान अपने फेसबुक पेज पर पब्लिश करेगा और साथ ही कुछ चुने गए प्रतिभागियों को इनाम और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
अंतिम तिथि: 31 दिसंबर, 2016
एक टिप्पणी भेजें