एचएसएससी (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) ने विभिन्न विभागों में 2459 पदों पर भर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ये आवेदन 16 जनवरी 2017 से 15 फरवरी 2017 रात 11:59 बजे तक आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर किए जा सकते हैं।
पदों व भर्ती की जानकारी देते हुए आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मौलिक शिक्षा विभाग में टीजीटी संस्कृत के 400, टीजीटी संस्कृत (मेवात कैडर) के 181 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह वन विभाग में 331, शहरी स्थानीय निकाय में 12, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड में 44, विकास एवं पंचायत विभाग में एक, भूमि रिकाॅर्ड विभाग में 2, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में 24, पशुपालन एवं डेयरी विभाग में 14, मुद्रण एवं लेखन विभाग में 14, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड में एक, उच्चतर शिक्षा विभाग में 14, खाद्य एवं औषध प्रशासन विभाग में 5, महिला एवं बाल विकास विभाग में 263, लोक निर्माण विभाग में 127, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में 28, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 915 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इससे जुड़ी सभी जानकारी आयोग की वेबसाइट से व नीचे दिए गए लिंक से ली जा सकती है।
+ comments + 1 comments
I AM IMPRESSD YOU WEBSITE BHAI JI CALL ME PLEASE MY NUMBER 9991416764
एक टिप्पणी भेजें