हरियाणा को देश का पहला कैशलेस प्रदेश बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम टू प्रमोट कैशलेस ट्रांजेक्शन के तहत डिजिटल पेमेंट करने वालों में से पहला लक्की ड्राॅ शनिवार को निकाला जाएगा।
डिजिटल बैंकिंग कर कैशलेस हरियाणा डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हुए लोगों में से ड्राॅ के जरिए प्रथम, द्वितीय तृतीय विजेता निकाले जाएंगे।
एनआईसी के तकनीकी निदेशक एमजेडआर बदर ने बताया कि सीएम मनोहरलाल खुद ड्राॅ निकालकर प्रथम पांच विजेताओं को दस दस हजार रुपए के कैश से पुरस्कृत करेंगे। द्वितीय दस प्राइज 5-5 हजार रुपए के दिए जाएंगे तथा तृतीय 50 प्राइज एक एक हजार रुपए के दिए जाएंगे। इसके बाद 31 दिसंबर तक डेली ड्राॅ निकाले जाएंगे। डिजिटल पेमेंट कर शुक्रवार तक प्रदेश के करीब 42 हजार लोग रजिस्ट्रेशन कराकर कैश प्राइज पाने के पात्र बन गए हैं
एक टिप्पणी भेजें