सेकेंड ट्रांसफर ड्राइव में 81 पीजीटी के तबादला आॅर्डर पर विभाग ने रोल बैक किया है। ट्रांसफर के लिए विकल्प न भरने के बावजूद इन शिक्षकों काे ऑनलाइन सिस्टम ने ऑटोमेटिक तबादला प्रक्रिया में शामिल किया था। लेकिन अब उच्चतर शिक्षा विभाग के एडिशनल डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह ने इन 81 शिक्षकों के ट्रांसफर आॅर्डर कैंसिल करने के निर्देश जारी किए। इसके लिए दो दिन पहले पत्र जारी किया जा चुका।
दरअसल, 21 दिसंबर को सेकेंड ट्रांसफर ड्राइव में प्रदेश के 2391 पीजीटी का तबादला किया गया था। इनमें 1347 पीजीटी अध्यापक 1044 पदोन्नत किए लेक्चरर शामिल रहे। लेकिन इनमें से मॉडल स्कूल डाइट में शामिल 81 शिक्षकों को विकल्प न भरने पर भी तबादला प्रक्रिया में शामिल कर लिया।
इनमें फरीदाबाद झज्जर के 9-9, करनाल-रोहतक के 8-8, भिवानी गुड़गांव के 6-6, मेवात के 5, सिरसा, सोनीपत पंचकूला के 4-4, फरीदाबाद, पलवल के 3-3, रेवाड़ी,जींद, कैथल, अम्बाला के 2-2 हिसार, कुरुक्षेत्र, पानीपत, महेंद्रगढ़ के 1-1 शिक्षक शामिल है। अब विभाग के निर्देशानुसार इन शिक्षकों के ट्रांसफर आॅर्डर को रद्द कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें