नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी जियोनी ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। कंपनी के भारत में अब 1.2 करोड़ ग्राहक हो गए हैं।
कोहली आने वाले दिनों में जियोनी के लिए प्रचार करते हुए दिखेंगे। कोहली के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी जियोनी से जुड़ी हुई हैं। भारत में जियोनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अरविंद आर. वोहरा ने एक बयान में कहा, 'भारत के दो सबसे चहेते लोगों के साथ जुड़ने का हमारा मकसद करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है।'
कोहली आने वाले दिनों में जियोनी के लिए प्रचार करते हुए दिखेंगे। कोहली के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी जियोनी से जुड़ी हुई हैं। भारत में जियोनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अरविंद आर. वोहरा ने एक बयान में कहा, 'भारत के दो सबसे चहेते लोगों के साथ जुड़ने का हमारा मकसद करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है।'
उन्होंने कहा कि भारत में जियोनी की दो ही निर्माण इकाइयां हैं, लेकिन कंपनी की कोशिश अपने व्यापार को 2.5 गुना बढ़ाने की है। जियोनी इस साल पूरे देश में 500 ब्रांड स्टोर बनाएगी और साथ ही खुदरा बाजार में अपने प्रतिनिधियों की संख्या दोगुनी कर 20,000 तक पहुंचाएगी।
कोहली ने जियोनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर कहा- 'जियोनी एक ऐसा ब्रांड बनकर आया है जिसमें जुनून, दृढ़संकल्प है और इसका ध्यान कुछ नया करने पर केंद्रित है।'
एक टिप्पणी भेजें