होमगार्ड में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता कांस्टेबल की तर्ज पर 12वीं कर दी गई है, इसके अलावा उम्मीदवारों को पीईटी (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट) से भी गुजरना पडेगा। एनसीसी और स्पोर्ट्स में अव्वल रहे उम्मीदवारों को चयन में वरीयता दी जाएगी।
हाल ही में होमगार्ड वॉलंटियरों के मानदेय में बढ़ोतरी के बाद यह करीब दोगुना कर दिया गया है, लेकिन चयन प्रक्रिया में भी पारदर्शिता और कर्मियों की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए कुछ शर्त है, जिन्हें पूरा करने पर ही अनुबंध के आधार पर स्वयंसेवियों को सेवा का मौका मिल सकेगा।
हरियाणा में चल रहे जाट आरक्षण से संबंधित मांगों को लेकर चल रहे धरने केदौरान भी पुलिस के साथ-साथ 5500 वॉलंटियरों को तैनात किया गया है। चयन प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिस पर सरकार की मुहर लगते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।
वॉलंटियरों के इनरोलमेंट के लिए उनकी योग्यता 12वीं के साथ-साथ पीईटी से भी गुजरना होगा। एनसीसी या स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट धारकों को वरीयता दी जाएगी - के सेल्वराज, महानिदेशक, होमगार्ड.
एक टिप्पणी भेजें