रोहतक के बोहर के सरकारी स्कूल में 10वीं की परीक्षा में ड्यूटी देते पकड़े गए 4 फर्जी टीचर्स को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद गुरुवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया। वहीं, नकल गिरोह के मास्टरमाइंड अजय फर्जी टीचर बने उसके अन्य साथियों और परीक्षा के लिए नामित असली टीचर्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों ने छापेमारी की, लेकिन किसी को पकड़ा नहीं जा सका। उधर, रिलीव किए गए सेंटर सुपरिंटेंडेंट राजेश कुमार को भिवानी बोर्ड ने समूचे रिकॉर्ड के साथ तलब कर लिया है।
नकल के 320 मामले पकड़े, 11 सुपरवाइजर रिलीव किए: गुरुवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में नकल के 320 मामले पकड़े गए। ड्यूटी में कोताही बरतने पर प्रदेशभर में 11 सुपरवाइजर ड्यूटी से रिलीव किए गए हैं। वहीं, आईएस मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल-16 परीक्षा केंद्र में बाहरी हस्तक्षेप के कारण गुरुवार की परीक्षा रद्द कर दी गई है। 7 मार्च को भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, झज्जर-3 परीक्षा केंद्र में बाहरी हस्तक्षेप के कारण 12वीं (शैक्षिक/रि-अपीयर) की अंग्रेजी (कोर/ऐच्छिक) की परीक्षा को भी रद्द किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें