हरियाणा में सरकारी स्कूलों में हर शनिवार को मनाया जाने वाले ज्वॉयफुल डे इस बार बच्चों में प्रेरणा भरने के लिए समर्पित रहेगा। साथ ही बढ़ते साइबर अपराध से कैसे सुरक्षित रहा जाए, इसके टिप्स दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में एजुसेट पर सुबह 9 बजे सबसे पहले खगोल विज्ञानी कैप्टन सुनीता विलियम्स के साथ एक दिन होगा। इसमें बताया जाएगा कि कैसे उन्होंने संघर्ष और कड़ी मेहनत के बल पर मुकाम पाया। इसके बाद स्वामी विवेकानंद के बचपन पर आधारित प्रेरणादायी लघु फिल्म ‘एक दिन हम होंगे कामयाब’ दिखाकर बच्चों में जोश भरा जाएगा। फिर हरियाणवी परिधान ‘दामन’ सिलना सिखाया जाएगा और अंत में साइबर सुरक्षा पर लेक्चर होगा। इस दौरान सभी छात्र-छात्रओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम के बाद बच्चों और अध्यापकों का फीडबैक लिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने सभी डीईओ व डीईईओ को निर्देश दिया है कि कम से कम एक प्राइमरी और एक माध्यमिक स्कूल के बच्चों का फीडबैक लेकर निदेशालय और उत्कर्ष सोसायटी को भेजा जाए।
एक टिप्पणी भेजें