Haryana Patrika Admission 31 जुलाई तक हो सकेंगे नौंवीं से बारहवीं में दाखिले

31 जुलाई तक हो सकेंगे नौंवीं से बारहवीं में दाखिले

नौवीं से 12वीं कक्षा तक के दाखिलों को लेकर परेशानी का सामना कर रहे विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने अब नौंवी से 12वीं कक्षा तक के दाखिले के लिए तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी है।
ऐसे में अब बिना किसी आधिकारिक अनुमति के दाखिले 31 जुलाई तक हो सकेंगे। इससे पहले निदेशालय ने रिजल्ट आने के 20 दिन तक प्रिंसिपल, उसके 10 दिन तक बीईओ और उसके बाद अगले 10 दिनों तक डीईईओ की अनुमति से दाखिले की शक्तियां सभी में अलग-अलग विभाजित कर दी थी लेकिन यह समय अवधि निकल चुकी थी रोजाना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में इस तरह के दर्जनों केस पहुंच रहे थे जोकि दाखिला न मिलने की बात कह रहे थे। शुक्रवार को दाखिला डेट आगे बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी अब बिना किसी अनुमति के स्कूल में जाकर 31 जुलाई तक दाखिले ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

एमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) सत्र 2015-16 के लिए प्रवेश सूचना जारीएमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) सत्र 2015-16 के लिए प्रवेश सूचना जारी

रोहतक : एमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) ने सत्र 2015-16 के लिए प्रवेश सूचना जारी कर दी है। निदेशक डीडीई प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि बीए, बीकॉम,

JBT : नौ बार काउंसलिंग के बाद भी संस्थानों में 15 से 20 फीसदी सीटें खालीJBT : नौ बार काउंसलिंग के बाद भी संस्थानों में 15 से 20 फीसदी सीटें खाली

जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर) प्रशिक्षण संस्थानों में इस बार भी रिक्त सीटें नहीं भरी जा सकीं। नौ बार काउंसलिंग करवाने देनेे बाद भी सरकारी से लेकर निजी संस्थानों में 15

नौंवीं में 24 मार्च से तो ग्यारहवीं में 1 अप्रैल से शुरू होंगे दाखिलेनौंवीं में 24 मार्च से तो ग्यारहवीं में 1 अप्रैल से शुरू होंगे दाखिले

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने स्कूलों में 9वीं 11वीं कक्षा के दाखिलों को लेकर शेड्यूल जारी किया है। 10वीं 12वीं में सीधे एडमिशन लेकर बोर्ड द्वारा एक क्लास पहले