Haryana Patrika Updates अब एक मई से रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

अब एक मई से रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

पहली मई से पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर रोज बदलेंगी। यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय मूल्यों की तर्ज पर होगा। अधिकांश विकसित देशों के बाजारों में इनके दाम रोजाना बदलते हैं। सरकारी तेल कंपनियां शुरुआत में यह व्यवस्था पांच शहरों- उदयपुर, जमशेदपुर, चंडीगढ़, पुडुचेरी और विशाखापत्तनम में लागू कर रही हैं। बाद में धीरे-धीरे इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।
इंडियन ऑयल के चेयरमैन बी अशोक ने यह जानकारी दी। फिलहाल तीनों सरकारी तेल कंपनियां- इंडियन ऑयल, हिंदूस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम हर पखवाड़े यानी महीने की पहली और 16 तारीख को दोनों ईंधन कीमतों की समीक्षा करती हैं। इन तीनों के पास करीब 58,000 पेट्रोल पंप यानी हैं। यानी सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी 95 फीसद से ज्यादा है।
अशोक ने कहा, ‘अब अंतत: देशभर में हर पेट्रोल पंप पर हम बाजार आधारित दैनिक दरों की ओर बढ़ रहे हैं। अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो इसे बाकी देश में भी लागू किया जाएगा।’ इस फैसले के बाद अब कच्चे तेल (क्रूड) की मौजूदा लागत के हिसाब से पेट्रोल व डीजल के दाम तय होंगे। अभी क्रूड के पंद्रह दिनों के औसत मूल्यों के आधार पर दोनों ईंधनों के दाम तय किए जाते हैं। इसी आधार पर पहली अप्रैल को पेट्रोल मूल्य में 3.77 रुपये और डीजल में 2.91 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

इसरो : जनवरी में एक ही बार में 83 उपग्रहों का होगा प्रक्षेपणइसरो : जनवरी में एक ही बार में 83 उपग्रहों का होगा प्रक्षेपण

बेंगलुरु : इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने कहा है कि वह जनवरी के अंत में प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी37 के द्वारा एक ही बार में रिकॉर्ड 83 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा।

इंटर्नशिप खत्म : अब दो साल में होगी डीएड (जेबीटी)इंटर्नशिप खत्म : अब दो साल में होगी डीएड (जेबीटी)

हरियाणा के सरकारी डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल एंड ट्रेनिंग (डाइट) और प्राइवेट एजुकेशन कॉलेजों में अब डी.एड. (डिप्लोमा इन एजुकेशन) कोर्स दो साल का होगा। अब तक यह तीन साल

निर्वाचन आयोग : वोटर लिस्ट में माता-पिता के स्थान पर पत्नी, गुरू या संरक्षक का नाम भी लिखवाया जा सकेगानिर्वाचन आयोग : वोटर लिस्ट में माता-पिता के स्थान पर पत्नी, गुरू या संरक्षक का नाम भी लिखवाया जा सकेगा

निर्वाचन आयोग द्वारा एक बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाते समय मतदाता अब माता-पिता की जगह अपनी पत्नी, अपने गुरु अथवा संरक्षक का नाम