Haryana Patrika Updates टैक्स जमा कराने पर अब 31 तक मिलेगी 25 फीसदी छूट

टैक्स जमा कराने पर अब 31 तक मिलेगी 25 फीसदी छूट

हरियाणा राज्य के नगरीय निकायों ने कई शहरों में प्रॉपर्टी टैक्स के बिल टाइम से वितरित ही नहीं किए। इस वजह से सरकार को अब टैक्स जमा कराने की छूट एक माह के लिए बढ़ानी पड़ी है। राज्य के नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं में अब 31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया जा सकेगा। पहले इस की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक थी। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि 2 फरवरी से प्रदेश की नगर पालिका, नगर परिषद एवं नगर निगम क्षेत्रों में रिहायशी मकान मालिकों को प्रापर्टी टैक्स बकाया एरियर सहित अदा करने पर 25 प्रतिशत छूट प्रदान की गई थी। ऑनलाइन टैक्स अदा करने पर एक प्रतिशत अतिरिक्त देने का प्रावधान था। 
पालिकाओं में प्रॉपर्टी टैक्स अदा कर रहे नागरिकों की बढ़ी हुई भीड़ और कई स्थानों पर प्रॉपर्टी टैक्स बिल नागरिकों तक पहुंचने में हुई देरी पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री से प्रापर्टी टैक्स छूट को 31 मार्च तक बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। अब पालिकाओं में 31 मार्च तक छूट के साथ टैक्स जमा करवाया जा सकेगा। पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सर्वे के दौरान प्रापर्टी टैक्स में रह गई त्रुटियों को दूर करें तथा कवर क्षेत्र को पुन: जांच करवाएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

निजी स्कूलों को सुप्रीम कोर्ट से झटकानिजी स्कूलों को सुप्रीम कोर्ट से झटका

डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) की ओर से आवंटित जमीनों पर स्थित मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों (गैर सहायता प्राप्त) की कार्यसमिति की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दी।

जेबीटी नियुक्ति मामला : 8406 शिक्षकों ने किया ज्वाइन नए आदेश से फिर असमंजसजेबीटी नियुक्ति मामला : 8406 शिक्षकों ने किया ज्वाइन नए आदेश से फिर असमंजस

हरियाणा प्रदेश में नवचयनित जेबीटी शिक्षकों को ज्वाइन कराने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। सोमवार शाम तक कुल 8406 शिक्षकों को ज्वाइनिंग कराई जा चुकी थी। वहीं

भिवानी जिले के तिगड़ाना में चल रही खोदाई में मिले फियांस की चूड़ियां और मनकेभिवानी जिले के तिगड़ाना में चल रही खोदाई में मिले फियांस की चूड़ियां और मनके

भिवानी जिले के तिगड़ाना में चल रही खोदाई में फियांस की चूड़ियां और मनके मिले हैं। डॉ नरेंद्र परमार के अगुवाई में चल रही खुदाई में पांच हजार साल पुराने