Haryana Patrika Updates एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ी – जानें कितनी राशि निकाली जा सकती हैं

एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ी – जानें कितनी राशि निकाली जा सकती हैं

आरबीआई (भारतीय रिज़र्व बैंक) ने 16 जनवरी 2017 को एक अहम निर्णय में एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी है. नए आदेश के अनुसार अब अधिकतम 10 हजार रुपये की राशि निकाली जा सकती है. 
गौरतलब है कि 8 नवम्बर 2016 को की गयी नोटबंदी के बाद एटीएम से 2000 रुपये ही निकाले जा सकते थे जिसे बाद में बढ़ाकर 4500 रुपये किया गया. जनता को हो रही असुविधा एवं हालात में सुधार के चलते यह निर्णय लिया गया.
इसके अतिरिक्त करंट अकाउंट से रुपये निकालने की लिमिट भी बढ़ा दी गई है. अब एक सप्ताह में 50 हजार रुपये के स्थान पर एक लाख रुपये निकाले जा सकेंगे. हालांकि सेविंग अकाउंट से एक सप्ताह में पैसे निकालने की सीमा 24 हज़ार रुपये ही रहेगी.
माना जा रहा है कि आने वाले समय में आरबीआई और भी अहम फैसले सुना सकता है. अभी अधिकतर बैंक एक माह में 3 से लेकर 5 बार तक एटीएम के मुफ्त प्रयोग की इजाजत दे रहे हैं. इस सीमा के बाद होने वाले हर ट्रांजैक्शन पर 20 रुपए का चार्ज लगता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंकों के एटीएम से कुल ट्रांजैक्शन 3 बार तक सीमित किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

बड़ी खबर : हरियाणा सरकार ने मंत्रियों को दिया तबादले का एक और अधिकारबड़ी खबर : हरियाणा सरकार ने मंत्रियों को दिया तबादले का एक और अधिकार

हरियाणा की सरकार ने अपने मंत्रियों को पहले से ज्यादा पावरफुल बना दिया है। राज्य के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मंत्रियों को क्लास वन

जेबीटी शिक्षक भर्ती वर्ष 2000 : काेर्ट ने नियुक्ति रद्द करने से रोक हटाई, फिर आदेश वापसजेबीटी शिक्षक भर्ती वर्ष 2000 : काेर्ट ने नियुक्ति रद्द करने से रोक हटाई, फिर आदेश वापस

चौटाला शासनकाल में साल 2000 में भर्ती 3206 जेबीटी शिक्षकों की अपील पर हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक बार मामले में दिए गए स्टे को वापस ले

अब सीबीएसई दसवीं में बोर्ड अनिवार्यअब सीबीएसई दसवीं में बोर्ड अनिवार्य

मानव संसाधन विकास मंत्रालय वर्ष 2017-18 से सीबीएसई में क्लास दसवीं बोर्ड परीक्षा शुरू करवाना चाहता था लेकिन इसपर विवाद व काफी चर्चा के बाद गवर्निंग बॉडी ने वर्ष 2018