Haryana Patrika Updates विराट कोहली बने जियोनी के ब्रांड एम्बेसडर

विराट कोहली बने जियोनी के ब्रांड एम्बेसडर

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी जियोनी ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। कंपनी के भारत में अब 1.2 करोड़ ग्राहक हो गए हैं।
कोहली आने वाले दिनों में जियोनी के लिए प्रचार करते हुए दिखेंगे। कोहली के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी जियोनी से जुड़ी हुई हैं। भारत में जियोनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अरविंद आर. वोहरा ने एक बयान में कहा, ‘भारत के दो सबसे चहेते लोगों के साथ जुड़ने का हमारा मकसद करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है।’

उन्होंने कहा कि भारत में जियोनी की दो ही निर्माण इकाइयां हैं, लेकिन कंपनी की कोशिश अपने व्यापार को 2.5 गुना बढ़ाने की है। जियोनी इस साल पूरे देश में 500 ब्रांड स्टोर बनाएगी और साथ ही खुदरा बाजार में अपने प्रतिनिधियों की संख्या दोगुनी कर 20,000 तक पहुंचाएगी।
कोहली ने जियोनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर कहा- ‘जियोनी एक ऐसा ब्रांड बनकर आया है जिसमें जुनून, दृढ़संकल्प है और इसका ध्यान कुछ नया करने पर केंद्रित है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

अब चेक या अकाउंट में ही मिलेगी सेलरी – लगी केबिनेट की मुहरअब चेक या अकाउंट में ही मिलेगी सेलरी – लगी केबिनेट की मुहर

कैशलेश भारत की तरफ मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठा लिया गया है. कैबिनेट ने उस अध्यादेश पर मुहर लगा दी है जिसके तहत अब सैलरी चेक में या सीधे

सीबीएसई – स्कूलों में प्रिंसिपल के चयन में राज्य सरकार की भी होगी भूमिकासीबीएसई – स्कूलों में प्रिंसिपल के चयन में राज्य सरकार की भी होगी भूमिका

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) से मान्यता प्राप्त निजी स्कूल अब मनमर्जी से प्रिंसिपल की नियुक्ती नहीं कर सकेंगे। प्रिंसिपल के चयन में राज्य सरकारों की भी भूमिका होगी। स्कूल

एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ी – जानिये बढ़कर कितनी हुई सीमाएटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ी – जानिये बढ़कर कितनी हुई सीमा

एक जनवरी 2017 से आप एटीएम से एक दिन में 4500 रुपए निकाल पाएंगे। आरबीआई ने ढाई हजार रुपए की सीमा तो बढ़ा दी है, लेकिन एक खाते से हफ्ते