Haryana Patrika Admission,D.Ed.,Education JBT : नौ बार काउंसलिंग के बाद भी संस्थानों में 15 से 20 फीसदी सीटें खाली

JBT : नौ बार काउंसलिंग के बाद भी संस्थानों में 15 से 20 फीसदी सीटें खाली

जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर) प्रशिक्षण संस्थानों में इस बार भी रिक्त सीटें नहीं भरी जा सकीं। नौ बार काउंसलिंग करवाने देनेे बाद भी सरकारी से लेकर निजी संस्थानों में 15 से 20 फीसद सीटें रिक्त हैं। इसके लिए प्रशिक्षण कार्यकाल के दौरान स्कूल अनुभव को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। 
जेबीटी का कोर्स कराने के लिए प्रत्येक जिले में एक राजकीय संस्थान (डाइट) है। शिक्षण कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए चार वर्ष पहले 180 दिनों का स्कूल में पढ़ाने का अनुभव लेना अनिवार्य कर दिया गया। छात्र अध्यापकों ने इसका विरोध किया लेकिन अधिकारी इसे लागू करने पर अड़े रहे। एससीईआरटी के एक अधिकारी के मुताबिक ज्यादातर डाइट संस्थानों में न्यूनतम 15 से 20 फीसद सीटें रिक्त हैं। परिषद ने रिक्त सीटों को भरने के लिए माइग्रेशन का विकल्प दिया जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी थी।

नौं बार काउंसिलिंग का अवसर देने के बाद भी सरकारी से लेकर निजी संस्थानों में 15 से 20 फीसद सीटें रिक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

SSC CHSL 2017 : परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारीSSC CHSL 2017 : परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

एसएससी सीएचएसएल 2017 के जरिये LDC, DEO, Postal Assistants/Sorting Assistants, Court Clerk के पद पर रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय : दूरवर्ती पाठ्यक्रमों में 31 तक होंगे दाखिलेकुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय : दूरवर्ती पाठ्यक्रमों में 31 तक होंगे दाखिले

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में विद्यार्थी अब 31 जनवरी तक दाखिला ले सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के

प्रदेश के 407 सरकारी स्कूलों में एक भी नया दाखिला नहीं!!प्रदेश के 407 सरकारी स्कूलों में एक भी नया दाखिला नहीं!!

इस बार सभी सरकारी स्कूलों के इंचार्ज सहित शिक्षकों को अपने आसपास क्षेत्रों में घूम-घूमकर बच्चों के अभिभावकों को इस बात के प्रेरित करना था कि वह अपने बच्चों का